25 January 2023 08:52 PM
बीकानेर, 25 जनवरी। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष डाॅ दुलाराम सहारण की अध्यक्षता में अमृत सम्मान समिति द्वारा चयन किए गए बीकानेर के दो वरिष्ठ साहित्यकार जिनमें लक्ष्मीनारायण रंगा एवं सरल विशारद को 31000/- रू राशि का अमृत सम्मान अर्पित किया जाएगा। उक्त सम्मान 75 वर्ष से अधिक उम्र के साहित्यकार को प्रदत किया जाता है।
नगर के वरिष्ठतम साहित्यकार एवं नाटककार लक्ष्मीनारायण रंगा एवं वरिष्ठ कवि सरल विशारद के उक्त सम्मान की घोषणा के उपरांत नगर, एवं प्रदेश एवं देश के कई स्थानों से उन्हें बधाई मिल रही है। नगर के साहित्यिक-सांस्कृतिक जगत ने उक्त निर्णय की प्रशंसा करते हुए अकादमी के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है।
युवा शायर कासिम बीकानेरी ने इस बाबत बताया कि अमृत सम्मान से सम्मानित होने वाले लक्ष्मीनारायण रंगा पूर्व में केन्द्रीय साहित्य अकादेमी नई दिल्ली, राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी, बीकानेर, संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर सहित चारों अकादमियों से सम्मानित होने वाले बीकानेर के पहले साहित्यकार-नाटककार है। आपकी 125 से अधिक हिन्दी और राजस्थानी की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।अकादमी के सचिव डाॅ बसंत सोलंकी ने बताया कि उक्त सम्मान अकादमी मुख्यालय उदयुपर स्थित आगामी 28 जनवरी 2023 को अकादमी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदत्त किया जाएगा।
RELATED ARTICLES