23 July 2020 05:32 PM
बीकानेर, 23 जुलाई 2020। गुरुवार को यूथ जोन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आचार्यों का चौक, सुराणो का मोहल्ला एन डी मॉर्डन स्कूल के पास के क्षेत्र को सेनिटाइज किया गया। इस अवसर पर यूथ जोन के अध्यक्ष मोहित आचार्य ने बताया की कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए यूथ जोन द्वारा यह कार्य किया गया है ओर आगे भी किया जायेगा। यूथ जोन बीकानेर शहर के उपाध्यक्ष गजेन्द्र आचार्य ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अभी सर्वाधिक कोरोना मरीज है इसलिए शहर की प्रत्येक गली को सेनेटाइज कर कोरोना को कमजोर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। जोन के मीडिया प्रभारी स्वप्निल व्यास (SV) ओर प्रथम सोनावत ने घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु सुरक्षा के उपाय बताए ओर सभी लोगो से घर पर ही बने रहने,मास्क लगाने ओर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया। यूथ जोन के कार्यकर्ता अभिषेक आचार्य, दीपक आचार्य, शुभम व्यास, माधव व्यास, रोहित व्यास, पवन, पुनीत एवं मानस ने भी इस कार्य में अपना सक्रिय सहयोग दिया।
RELATED ARTICLES
05 March 2021 10:58 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com