14 January 2023 09:45 PM
कानपुर, 14 जनवरी। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। क्रिकेट खेल रहे युवक की मौत हार्ट अटैक से हो गई। युवक महज 32 साल का था। युवक का नाम भानु बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भानु ने मैदान में ही दम तोड़ दिया। क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने का मामला लगातार सामने आ रहा है। कानपुर में पिछले माह ही इस प्रकार की एक घटना सामने आई थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि कानपुर में आखिर ये हो क्या रहा है?
कानपुर में ठंड के मौसम के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक के कारण जान गंवानी पड़ी। मरने वालों में से अधिकतर हार्ट हॉस्पिटल तक पहुंचे थे। लेकिन, 32 वर्षीय भानु शनिवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे। दिल का दौरा और भानु मैदान में गिर पड़े। भानु ने ग्राउंड पर ही दम तोड़ दिया। साथियों ने उन्हें उठाया। वे समझ ही नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हो गया। आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पिछले माह हुई थी 16 वर्षीय बच्चे की मौत
कानपुर के बिल्हौर के त्रिवेणीगंज मोहल्ले में पिछले माह 16 वर्षीय बच्चे अनुज की मौत का मामला सामने आया था। बीआईसी मैदान में 7 दिसंबर 2022 को यह घटना घटी थी। क्रिकेट खेलते समय दसवीं कक्षा का छात्र अनुज रन लेने के लिए दौड़ा था। वह बेहोश होकर पिच पर गिर पड़ा। परिजनों ने सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. दिलीप सिंह ने तब लड़के की मौत का कारण हॉर्ट अटैक होने की संभावना जताई थी।
RELATED ARTICLES