11 August 2020 05:22 PM
प्रस्तुतकर्ता- मांगीलाल छाजेड़
---------------------
1. ब्रेन सर्जरी के बाद प्रणव मुखर्जी वेंटिलेटर पर, अगले 72 घंटे अति महत्वपूर्ण
2. 18 अगस्त से शुरू हो जाएगा NRS का 110 बेड का कोविड अस्पताल
3. लेकटाउन श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की इस बार पूजा थीम 'केदारनाथ मंदिर', कोरोना के कारण समस्त सुरक्षा नियमों के साथ होगी पूजा
4. पैराडाइज सिनेमा हॉल बन्दी की ओर, सस्पेंश ऑफ वर्क का नोटिस लगा
5. बैंक्वेट, होटल, हॉल-भवन आदि पर अब कड़ी नज़र, पर्यावरण, जल, सफाई, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे आदि अनेकानेक नियम कड़ाई से होंगे लागू
6. श्री श्याम मंदिर आलमबाजार आज प्रातः से दोपहर 1 बजे और सायं 4 से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तक खुला रहेगा, सरकारी नियमानुसार भक्तगण दर्शन कर सकेंगे
7. बंगाल इमाम एसोसिएशन की मुसलमानों को चेतावनीः भाजपा से जुड़े तो किए जाएंगे कौम से बाहर
8. तमन्ना रह गयी अधूरीः तथागत राय राज्यपाल पद का कार्यकाल पूरा होते ही फिर लौटेंगे बंगाल भाजपा की राजनीति में, पद पर रहते हुए भी देते रहते हैं राजनैतिक बयान
9. नैहाटी के ऋषि बंकिम चन्द्र कॉलेज की अभिनव प्रस्तुतिः एडमिशन फीस मात्र एक रुपया, 2400 छात्र होंगे लाभान्वित
10. चौकन्ना हुआ दमकल विभागः मंत्री सुजीत बोस के निर्देश पर राज्य के प्रमुख 100 कोविड अस्पताल व उपचार केंद्रों की बिजली व्यवस्था की पड़ताल
11. ग्रेच्युटी के लिए अब पांच साल नहीं करना पड़ेगा इन्तज़ार, एक साल बाद ही देने का प्रस्ताव दिया श्रम मंत्रालय ने
12. लंदन में 21 अगस्त को होगी गांधीजी के गोल्ड प्लेटेड चश्मे की नीलामी, 10 से 15 हजार पाउण्ड मिलने की सम्भावना
13. अमेरिका में 4 करोड़ की स्कॉलरशिप पाने वाली छात्रा सुदीक्षा भाटी की बुलंदशहर के पास हाईवे पर सड़क हादसे में मौत, बुलेट सवार मनचले कर रहे थे पीछा
14. साल के अंत तक हमारे पास कोरोना की वैक्सीन होगी: डोनाल्ड ट्रंप
15. प्रधानमंत्री आज सर्वाधिक कोरोना प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कर रहे वीडियो बैठक, बंगाल भी शामिल
16. मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, कहा- दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं
17. बेरूत के 'बारूद' से गिरी लेबनान सरकार, राष्ट्रपति ने किया इस्तीफा स्वीकार
18. व्हाइट हाउस के बाहर चली गोली, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ले जाया गया सुरक्षित स्थान पर
19.
भारत कोरोना अपडेटः नए मरीज 53,601 (कुल 22,68,675), एक्टिव 6,39,929, डिस्चार्ज 47,746 (कुल 15,83,489), मृतक वृद्धि 871 (कुल 45,257), रिकवरी
RELATED ARTICLES