30 March 2023 08:09 PM
बीकानेर, 30 मार्च। भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार 31 मार्च सायं 5 बजे तक है।
5 ए एस सी ए एफ के विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना में इस आवेदन के लिए साढे़ 17 से 21 वर्ष आयु के( 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच जन्मे) अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं।
आवेदक का 12वीं कक्षा, विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, अंग्रेजी विषय एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक तथा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आवेदक 31 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
------
ऊर्जा मंत्री भाटी देशनोक में 11 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे
बीकानेर, 30 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र देशनोक में 11 करोड़ रुपए से अधिक राशि के 61 विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होगा। लोकार्पण और शिलान्यास होने वाले कार्यों में सड़क, सीवरेज, हेल्थ लेब सहित विभिन्न भवन निर्माण के कार्य सम्मिलित हैं।
------
RELATED ARTICLES