18 January 2023 08:43 PM
बीकानेर,18 जनवरी। दृष्टि दोष होने पर बिना उचित नंबर का चश्मा पहने ड्राइविंग करता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि दृष्टि दोष होने की स्थिति में वाहन चलाते समय उचित नंबर का चश्मा पहनना अनिवार्य है । इस संबंध में जांच अभियान चलाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध डेंजेर्स ड्राइविंग के चालान काटें और लाइसेंस जब्त किए जाएं।
हर शुक्रवार को संयुक्त दल करेगा राष्ट्रीय राजमार्गों का भ्रमण
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले से गुजरते राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को सुरक्षित बनाने व संभावित खतरों को कम करने के लिए हर सप्ताह शुक्रवार को संबंधित विभागों के संयुक्त दल द्वारा इन राजमार्गों का भ्रमण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस भ्रमण के दौरान ब्लैक स्पाट पर साइनेज, लाइट, कामिंग जोन निर्धारण, सड़क किनारे झाड़ झंकाड की साफ़ सफाई, कैट आइज लगवाने , अवैध कट सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े समस्त बिन्दुओं का समीक्षा की जाएं।
RELATED ARTICLES