22 December 2021 05:08 PM
बीकानेर, 22 दिसंबर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि वल्लभ गार्डन स्थित लाईफ लाईन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 28 दिसंबर को दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ स्थित याराना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर तथा दंतौर रोड, पूगल स्थित कैलाश मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 31 दिसंबर तक पांच दिवस के लिए निलंबित किया गया है।
RELATED ARTICLES