05 March 2023 11:14 PM
शिलांग, 5 मार्च। मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया। इससे कोनराड के.संगमा की अगुवाई वाले गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) सरकार में यूडीपी और पीडीएफ सहयोगी रही हैं। दो-दो विधायक वाली भाजपा और एचएसपीडीपी के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही अपना समर्थन पत्र एनपीपी को सौंप दिया है। बता दें कि मंगलवार 7 फरवरी को कोनराड सगमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को सुबह 11 बजे राजभवन में होगा।
NPP ने हासिल की हैं 26 सीट
एनपीपी ने 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 26 सीट हासिल की हैं। यूडीपी प्रमुख और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह ने एनपीपी प्रमुख कोनराड के संगमा को सौंपे गए पत्र में कहा, ‘‘यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के संसदीय दल की ओर से मैं सरकार गठन के लिए समर्थन देता हूं।’’ पीडीएफ विधायक बेंटिडोर लिंगदोह और गेविन मिल्लिमंगैप ने दिन में संगमा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा। यूडीपी को 11 सीट मिली है जबकि पीडीएफ के पास दो सीट हैं।
7 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि मंगलवार 7 फरवरी को कोनराड सगमा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह 7 मार्च को सुबह 11 बजे राजभवन में होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि मेघालय में 59 सीटों पर हुए चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 30 है।
मेघालय में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं
निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) सरकार में यूडीपी और पीडीएफ सहयोगी रही हैं। दो-दो विधायक वाली बीजेपी और एचएसपीडीपी के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही अपना समर्थन पत्र एनपीपी को सौंप दिया है।
मेघालय में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। राज्य में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। हालांकि एनपीपी ने विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 26 सीट हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी का तमगा हासिल किया।
9 मार्च को फिर से सदन की बैठक होगी
पीडीएफ विधायक बेंटिडोर लिंगदोह और गेविन मिल्लिमंगैप ने दिन में संगमा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा। यूडीपी को 11 सीट मिली है जबकि पीडीएफ के पास दो सीट है।
सोमवार को 59 सदस्यों वाले नए सदन की पहली बैठक सोमवार को होगी, जब प्रोटेम स्पीकर विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे। स्पीकर, आयुक्त और विधानसभा के सचिव एंड्रयू सिमंस के चुनाव के लिए 9 मार्च को फिर से सदन की बैठक होगी।
Shillong, Meghalaya | United Democratic Party (UDP) and People's Democratic Front (PDF) extend their support to NPP to form the government in the state. pic.twitter.com/bki8HkctlL
— ANI (@ANI) March 5, 2023
RELATED ARTICLES