07 December 2021 11:44 PM
बीकानेर, 7 दिसम्बर (थार न्यूज़)। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वाईके शर्मा योगी, पूर्व सदस्य आदर्श शर्मा एवं हाजरा बानो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि देश में बढ़ रहे ओमीक्रोन के प्रभाव के मध्य प्रदेश में 29 नये रोगी पाये जाने व कोरोना से एक रोगी की मौत होने के उपरांत भी राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन देखने को मिल रहा है। विद्यालय संचालक बालवाहिनी के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर रहें हैं एवं वाहनों में बच्चों के मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
प्रतिनिधि मण्डल ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से भी मुलाकात कर शीघ्र ऑनलाइन शैक्षणिक कक्षा प्रारम्भ करने के आदेश सभी निजी सरकारी शिक्षण संस्थाओं को जारी करने के लिए निवेदन किया है। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक समिति भी गठित की गयी है, शिक्षण संस्थाओं में आकस्मिक निरीक्षण कर कोविड-19 एडवाईजरी का पालना में हो रही लापरवाहियों के संबंध में एक रिपोर्ट शिक्षा विभाग व प्रशासन को देगी।
RELATED ARTICLES