22 January 2023 07:05 PM
बीकानेर , 22 जनवरी। भीनासर निवासी श्रीमती कुसुम देवी- हुलास मल जी सेठिया के सुपुत्र एवं पुत्रवधू रोहित - निधि सेठिया के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार निज निवास में 22 जनवरी को सुबह 11:00 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।कार्यक्रम में जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम मंगलपाठ के साथ संपन्न करवाया, साथ ही इस अवसर पर धार्मिक गीतिकाओं का संगान भी समवेत स्वरों में किया गया। तेयुप गंगाशहर के संगठन मंत्री रोहित बैद और किशोर मण्डल सह- संयोजक II नीरज बोथरा सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे। जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने सेठिया परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर तेरापंथी सभा भीनासर के पूर्व अध्यक्ष नेमचन्द जी सेठिया और पारिवारिक जनों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी। सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।
RELATED ARTICLES