25 March 2023 11:00 PM
जयपुर, 25 मार्च (थार न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के गांव-ढाणी तक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 जिलों के 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस निर्णय से उप स्वास्थ्य केंद्रों में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 203 पदों का भी सृजन होगा। इससे स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इनमें सीकर के 26, दौसा के 21, झुंझुनू के 19, अलवर के 14, जयपुर, अजमेर एवं नागौर के 12-12, राजसमंद एवं टोंक के 9-9, कोटा के 8, करौली के 7, भरतपुर एवं हनुमानगढ़ के 6-6, चूरू, भीलवाड़ा एवं सवाई माधोपुर के 5-5, बारां, जोधपुर एवं सिरोही के 4-4, चितौडग़ढ,़ उदयपुर व धौलपुर के 3-3, बांसवाड़ा व जालौर के 2-2, बाड़मेर और पाली का 1-1 गांव शामिल है।
गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2022-23 में प्रदेश के 1 हजार गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी। इनमें से 797 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की स्वीकृति पूर्व में ही जारी की जा चुकी है।
RELATED ARTICLES