24 January 2023 10:11 PM
चंडीगढ़ , 24 जनवरी। चंडीगढ़ कंट्रोल रूम में जिला अदालत और बस स्टैंड में बम होने की खबर देने वाला धमकी भरा कॉल आया है, जिसके पुलिस ने अदालत को खाली कराते हुए जांच में जुटी गई है।
चंडीगढ़ में मंगलवार को सेक्टर 43 की जिला अदालत और बस स्टैंड में बम का धमकी भरा कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया। बम का धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने न्यायाधीशों और वकीलों सहित सभी उपस्थित लोगों को बाहर करके भारी संख्या में जवानों तैनात कर दिए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। चंडीगढ़ पुलिस, आपरेशन सेल व बम डिस्पोजल यूनिट ने से पूरे अदालत परिसर की जांच की गई है। इसके साथ ही व्यस्त अंतरराज्यीय बस टर्मिनस को भी बंद करके बम निरोधक टीम जांच कर रही हैं, जिसमें डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई है।
चंडीगढ़ SSP मनीषा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि "चंडीगढ़ कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि जिला अदालत और बस स्टैंड पर बम रखे गए हैं। जांच टीम ने अदालत को खाली करवाया। हमें यहां एक टिफिन और पानी की बोतल मिली है। BDS टीम ने इन्हें चेक किया लेकिन इसमें कुछ संदिग्ध अब तक नहीं मिला है। जांच की जा रही है।"
गणतंत्र दिवस को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर चंडीगढ़ पुलिस
चंडीगढ़ SSP मनीषा चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, लेकिन सुरक्षा में किसी भी चूक से बचने के लिए जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने बताया कि दोपहर में पुलिस ने अदालत परिसर में बम होने की सूचना का हवाला देते हुए हमें अदालत परिसर खाली करने के लिए कहा था, जिसके बाद अदालत को खाली कर दिया गया।"
चंडीगढ़ कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि जिला अदालत और बस स्टैंड पर बम रखे गए हैं। जांच टीम ने अदालत को खाली करवाया। हमें यहां एक टिफिन और पानी की बोतल मिली है। BDS टीम ने इन्हें चेक किया लेकिन इसमें कुछ संदिग्ध अब तक नहीं मिला है। जांच की जा रही है: मनीषा चौधरी, SSP, चंडीगढ़ pic.twitter.com/tvLpwfTJMX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
RELATED ARTICLES