25 March 2022 10:00 AM
दो डॉक्टर और एक नर्सिंग कर्मी बाइक पर जा रहे थे विवाह में अलवर निवासी डॉक्टर की मौत, दो अन्य गंभीर घायल
बीकानेर , 25 मार्च। दियातरा के समीप ट्रक टैंकर की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर यहां पीबीएम अस्पताल के कैंसर विंग में नियुक्त थे। बाइक पर सवार दो अन्य को गंभीर हालत में बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश महावर (27) निवासी अलवर बाइक पर बीकानेर से शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर पीबीएम अस्पताल में कार्यरत डॉ गोपाल तथा नर्सिग स्टाफ दीपक निवासी रतनगढ़ भी साथ थे। रात साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 दियातरा के समीप सामने से आ रहे ट्रक टैंकर से बाइक को जोरदार टक्कर लगी। जिससे बाइक पर सवार तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में तीनों को सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने डॉ राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉ गोपाल व दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। इसके अलावा मृतक डॉ के शव को कोलायत मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को दियातरा पुलिस चौकी में रखवाया तथा ट्रक टैंकर को जब्त कर लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक कोलायत थाने में मामला दर्ज नही हुआ है।
घायलों के पास मिला गिफ्ट पैकेट
बाइक पर सवार घायलों के पास से पुलिस को गिफ्ट पैकेट मिला है। जिस पर गोपाल वेड्स नीरू लिखा हुआ है। गिफ्ट पैकेट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा है। जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि तीनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हेड कांस्टेबल दौलत राम ने बताया कि नोखड़ा, दियातरा तथा आस पास शादी की जानकारी नही मिल रही। कयास लगाया जा रहा है कि तीनो बाप या फलौदी शादी में जा रहे थे।
मोबाइल को गया ब्लास्ट
मृतक डॉ राकेश महावर की जेब मे मोबाइल फोन था। हादसे के समय ट्रक टैंकर पांव के ऊपर से निकलने के कारण मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते उसका पांव जल गया।
RELATED ARTICLES