19 January 2023 11:12 PM
बीकानेर , 19 जनवरी। सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी बीकानेर एवं अस्मत आमीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों के लिए लघु कथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें शिक्षा और सांप्रदायिक सद्भाव को केंद्र में रखकर लघु कथा लिखकर 23 जनवरी तक निर्दिष्ट पते पर भिजवानी है । लघु कथा लेखन प्रतियोगिता के संयोजक इमरोज नदीम और अरमान नदीम ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उम्र का प्रमाण ,पासपोर्ट साइज फोटो सहित लघुकथा निर्धारित तिथि तक जमा करवानी है ।
सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया की लघुकथाएं imroznadeem5@gmail.com पर भी प्रेषित की जा सकती है । इमरोज नदीम ने बताया की प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्राप्त लघुकथाओं में से चयनित लघुकथाओं को संग्रह रूप में भी प्रकाशित करने की योजना है ।
RELATED ARTICLES