13 March 2023 09:35 AM
बीकानेर , 13 मार्च। भारत को दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है.ऑस्कर्स में भारत का डंका, 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड। देश के लिए ये एक प्राउड मूमेंट है. बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने नाटु नाटु ने बाजी मार ली है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय फ़िल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है. अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाई. आपको बता दें कि RRR फिल्म के गाने ‘Naatu Naatu’ ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है इसे बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है.
एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीता. इस फिल्म ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सात ऑस्कर जीते.
95वें एकेडमी अवार्ड्स में मिशेल योह (Michelle Yeoh) ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इस कैटेगरी में केट ब्लैंचेट - टार, एना डी अरमास - ब्लोंड, एंड्रिया रेज़बोरो - टू लेस्ली, मिशेल विलियम्स - द फेबेलमैन्स का नाम शामिल था.
Oscars 2023: Brendan Fraser ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
ब्रेंडन फ्रेजर (Brendan Fraser) ने बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर जीत लिया है. इस कैटेगरी में ऑस्टिन बटलर - एल्विस, कॉलिन फैरेल - द बंशीज ऑफ इनिशरिन, पॉल मेस्कल - आफ्टरसन, बिल निघी - लिविंग का नाम भी शामिल था.
Oscars 2023: नाटु-नाटु का नाम सुनते ही खुशी से उछल पड़ी RRR की टीम
भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु का नाम जैसे ही अनाउंस किया गया, फिल्म की टीम और डायरेक्टर एसएस राजामौली खुशी से उछल पड़े. देखें वीडियो।
Oscars 2023: Daniel Kwan और Daniel Schienert को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड
डेनियल क्वान (Daniel Kwan) और डेनियल शाइनर्ट (Daniel Schienert) को बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर मिला है. इस कैटेगरी में टोड फील्ड - टार, मार्टिन मैकडॉनघ - द बंशीज ऑफ इनिशरिन, रुबेन ऑस्टलंड - ट्राएंगल ऑफ सैडनेस, स्टीवन स्पीलबर्ग - द फेबेलमेन्स का नाम भी शामिल था.
Oscars 2023: बेस्ट फिल्म एडिंग के लिए 'Everything Everywhere...' को मिला ऑस्कर
एवरीवेयर एवरीवन ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म एडिंग का पुरस्कार जीता. इस कैटेगरी में द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन, एल्विस, टार, टॉप गन: मेवरिक भी शामिल थी.
Oscars 2023: नाटु-नाटु के ऑस्कर जीतने पर चिरंजीवी ने दी बधाई
भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. इसी के साथ इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इस खुशी के मौके पर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है.
नाटु-नाटु के सिंगर्स ने शेयर की रेड कार्पेट से तस्वीर, कहा- विश्वास नहीं हो रहा
Oscars 2023: नाटु-नाटु के सिंगर काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने रेड कार्पेट पर पहुंचकर अपनी तस्वीरें शेयर की. इस दौरान दोनों ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है. यह एक सपने जैसा लग रहा है. काला भैरव ने कहा कि, यहां तक पैदल चलते हुए वह खुद को चिकोटी काट रहे हैं. ताकि उन्हें यकीन हो कि यह सब सच में हो रहा है.
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हुई हो गई है। इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हुई हो गई है। दीपिका पादुकोण
ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक ब्लैक कलर के गाउन में पहुंची हैं। इस आउटफिट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर हैं। भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है। इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय फिल्म RRR इतिहास रचने के लिए तैयार है। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।
शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है। इस कैटेगरी में भारत को यह पहला ऑस्कर दिया गया है। ऑस्कर जीतने के बाद गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि महिलाओं को सपने देखना चाहिए।
#Oscar #RRR already getting it’s due in jimmy’s monologue pic.twitter.com/ENgiy7w3Tz
— Loy (@Loy_talk) March 13, 2023
Our singers @kaalabhairava7 & @Rahulsipligunj have arrived to the #Oscars95 event!! #Oscars #NaatuNaatu #RRRMovie @TheAcademy pic.twitter.com/aNr3eWVWuz
— RRR Movie (@RRRMovie) March 12, 2023
MM Keeravaani ❤️🔥❤️🔥❤️🔥 #Oscars #Oscars95 #RRRMovie pic.twitter.com/69XnH2D3XO
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
RELATED ARTICLES