18 October 2021 10:36 PM
बीकानेर, 18 अक्टूबर (थार न्यूज़)। जयपुर के हॉलिडे इन होटल में आयोजित रेडियो सिटी आइकॉन अवार्ड्स में वित्त सेवा प्रदाता कंपनी कैटेगरी में पीएस इन्वेस्टमेंट्स को सिटी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शनिवार की शाम रेडियो सिटी जैसे ख्यातनाम ब्रांड द्वारा जयपुर के हॉलिडे इन होटल में आयोजित रेडियो सिटी आइकॉन अवार्ड्स समारोह में एक बार फिर जीत का सेहरा पीएस इन्वेस्टमेंट्स के नाम रहा। इस दौरान वित्त सेवा प्रदाता कम्पनी की कैटेगरी में पीएस इन्वेस्टमेंट्स को सिटी आइकॉन अवार्ड से नवाज़ा जाना सिद्ध करता है कि राजस्थान भर में निवेशकों के विश्वास पर खरे उतरने वाले ब्रांड्स में पीएस इन्वेस्टमेंट्स अग्रणी है।
अवार्ड समारोह में पीएस इन्वेस्टमेंट्स की तरफ से सेल्स हेड दीपक व्यास और रिलेशनशिप एग्जेक्युटिव अनुराग गौर ने प्रतिनिधित्व किया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित बॉलीवुड गायक रविंद्र उपाध्याय एवं जयपुर विधायक रफीक खान द्वारा विजेता ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
पीएस इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हेड पीयूष शंगारी ने कहा कि हम यह अवार्ड भी अपने निवेशकों को समर्पित करते हुए उनके प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: दोहराना चाहेंगे और उम्मीद करेंगे कि हमारी सफलता का यह सफर अनवरत जारी रहे।
RELATED ARTICLES