13 January 2023 11:02 AM
माधावरम , 13 जनवरी। पोंगल की पूर्व संध्या पर गरुवार को आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम परिसर में हार्वेस्ट डे (पोंगल) प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण परिवेश में भगवान की आराधना के साथ धूमधाम से की गई। जिसके उपरांत तमिल थाई अभिवादन गाया और तमिल देवी की पूजा की गई।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूल चेयरमैन तनसुखलाल नाहर, महामंत्री सुरेश नाहर, पूर्व चेयरमैन प्यारेलाल पितलिया , करेस्पोंडेंट अशोक बोहरा एवं अन्य सभी तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी सदस्य गण, प्रिंसिपल श्रीमती जयाप्रसाद, सभी स्कूल प्रशासकों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के स्वागत के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें छात्रों ने स्वागत नृत्य किया। सभी ने पोंगल धारण कर भगवान की पूजा की।
हार्वेस्ट डे (पोंगल) प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। जिसने सदैव ही खेतों में काम करने वाले लोगों और उनके साथ काम करने वाले जानवरों की मदद की है। पारम्परिक रूप से पोंगल का त्योहार नृत्य, भाषण और पारंपरिक खेलों से भरा होता है। छात्रों ने परंपरा के अनुसार जश्न मनाते हुए कुम्मी पाडू नृत्य के साथ सिलबम, वालकेहु और मालवार जैसे पारंपरिक शौर्यखेलों का भी प्रदर्शन किया।
आखिर में विद्यालय के छात्र द्वारा समारोह में भाग लेने वाले सभी महानुभवों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भाषण दिया गया। इस रंगारंग "पोंगल महोत्सव" का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। विद्यालय की ओर से सभी को पोंगल की शुभकामनाएं, "पोंगलो ओ पोंगल" हम आप सभी की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
RELATED ARTICLES