24 February 2021 08:23 PM
बीकानेर, 24 फरवरी 2021 । जल संरक्षण सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयाजेना किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. सोनिया शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन में जल संरक्षण के महत्व, उपयोगिता एवं जागरूकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजन से लेकर संचालन तक सभी व्यवस्था विद्यार्थियों द्वारा की गई। विद्यार्थियों ने चित्राें के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयाेजन बालक-बालिका ग्रुप में संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के परिणामों के लिए निर्णायक मण्डल में व्याख्याता वन्दना खत्री, कीर्ति बंसल एवं सलोनी भारद्वाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में विष्णु सोनी प्रथम, भूमिका सतिजा द्वितीय एवं अभिषेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियागिता का अवलाेकन रासीसर की प्रधानाचार्य आशा खत्री ने किया।
RELATED ARTICLES