30 September 2020 04:28 PM
लाड़नूं 30 सितम्बर 2020। ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी लाड़नू के महासचिव मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया की राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिवस कल दिनांक 1/10/2020 को सुबह 10:30 बजे लाड़नू बस स्टेण्ड स्थित ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी कार्यालय मे केक काट कर धुमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष रामनिवास पटेल कि अध्यक्षता मे आयोजित किया जाएगा जिससे ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्तागण, कॉग्रेस के पुर्व पार्षदगण, सरपंचगण, पीसीसी मेम्बर आदी हिस्सा लेंगे।
कायमखानी ने बताया की ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी कार्यालय लाड़नू मे पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिवस मनाने के पश्चात सरकारी होस्पिटल स्थित गो शाला मे पशुओ को हरी धास डालकर व हॉस्पिटल मे मरीजो को फल वितरण कर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की लम्बी उमर कि मंगल कामना की जायेगी। इस अवसर पर राज्य सरकार कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर आम आदमी को सरकारी योजनाओ के लाभ से लाभांवित कराने पर चर्चा कि जायेगी।
साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव मे लाड़नू के समस्त 45 वार्डो मे कॉग्रेस प्रार्टी के मजबुत युवा उम्मीदवारो सहित कॉग्रेस हितेषी उम्मीदवारो को चुनाव मेदान मे उतारने के बारे मे चर्चा करते हुये ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी लाड़नू को हर वार्ड स्तर तक मजबुती प्रदान कराने व कॉग्रेस प्रार्टी के वार्डवाईज अध्यक्ष बनाने मे चर्चा कि जायेगी ताकी नगर निकाय चुनाव मे कॉग्रेस प्रार्टी को हर तरह से मजबुती प्रदान कि जा सके। इसके बाद सरकारी स्टेडियम स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया जाएगा एंव इंदिरा रसोई मे गरीबो को मिलने वाली सुविधाओ कि जानकारी जुटा कर राज्य सरकार को सुचना प्रेषित कर अवगत कराया जायेगा।
RELATED ARTICLES