02 August 2020 04:38 PM
जैसलमेर। राजस्थान के प्रमुख मेलों में से एक जैसलमेर में स्थित बाबा रामदेव का मेला इस बार कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। कार्यलय जिला कलक्टर जैसलमेर से आज एक आदेश जारी कर इसकी सुचना दी गई है। जैसेलमेर जिले के बाबा रामदेव मन्दिर स्थल रामदेवरा में अगस्त (भाद्रपद) माह में विख्यात रामदेवरा मेला आयाजित होता है तथा लाखों की संख्या में श्रदालू मेले में भाग लेते है, वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है तािा मेला आयोजित होने की स्थिति में प्रदेश व अन्य राज्यों से आए श्रदालुओं में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। अत: गृह मंत्रालय, भारत सरकार व गृह विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उक्तानुसार जारी गाइडलाइन्स व कोराना महामारी के मध्यनजर धार्मिक स्थल प्रबंधन/विनियमित के लिए गठित लिा स्तरीय समिति की बैठक दिनांक १८ जून २०२० में प्राप्त सुझावों के मध्यनगर अगस्त माह में आयोजित होने वाले जिला जैसलमेर में बाबा रामदेवरा मेला को स्थगित किए जाने का प्रशासनिक निर्णय लिया गया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com