28 January 2023 08:53 PM
बीकानेर, 28 जनवरी | स्वर्गीय रामरतन कोचर की स्मृति में दिया जाने वाले 26वें साहित्य एवं पत्रकारिता पुरुष्कार के लिए प्रदीप कुमार शेखावत का चयन किया गया है।nस्वर्गीय रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार समिति के सचिव डॉ. धर्मचंद जैन ने बताया कि बैठक में इस वर्ष के पुरस्कार के लिए रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कारका चयन किया गया है। बैठक में समिति के जानकी नारायण श्रीमाली, संतोष जैन, डॉ. सरोज कोचर और विजय कुमार कोचर भी उपस्थित थे। पुरस्कार समिति के जानकी नारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार के अन्तर्गत प्रदीप कुमार शेखावत को 21,000/- रूपये की राशि, श्रीफल, शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। रामरतन कोचर की स्मृति में इस वर्ष पुरस्कार के लिए वरिष्ठ पत्रकार पुरस्कार समिति के संतोष जैन ने बताया कि लगभग 32 वर्ष से पत्रकारित के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवायें दे रहे श्री प्रदीप कुमार शेखावत आप द्वारा सम-सामायिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग एवं विशेष लेख प्रकाशित हुए। आपके उठाये गए कई मुद्दों को न्यायालय ने जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया। आपने केन्द्र और राज्य सरकार के कई विभागों में फैले भ्रष्टाचार, अनियमिताओं व कमीशनखोरी के मामले उजागर किए अनेक मामलों में सरकार ने त्वरित कारवाई भी की। शेखावत को विश्व संवाद केन्द्र, जयपुर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, माणक अलंकरण से भी नवाजा गया।आप अभी भी स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय है।
RELATED ARTICLES