13 January 2023 05:25 PM
बीकानेर ,13 जनवरी। नववर्ष आगमन के पहले त्योहार ' लोहड़ी ' एवं 'मकर संक्रांति' को श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास, आनंद,उमंग एवं उत्साह के साथ मनाया गया। पंजाब प्रांत की रंग-बिरंगी वेशभूषा में आए विद्यार्थियों ने अलाव के इर्द-गिर्द भाँगड़ा एवं गिद्दा नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों में मूँगफली, रेवड़ी एवं तिल से बनी चीजों का वितरण किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में मकर सक्रांति के बारे में धार्मिक एवं वैज्ञानिक मान्यता को बताते हुए विद्यार्थियों को जीवन में इनकी उपयोगिता और महत्व के बारे में बताया गया। उप-प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने विद्यार्थियों को इन त्योहारों के संबंध में रबी फसल की कटाई, ऋतु परिवर्तन, सूर्य के उत्तर दिशा में बढ़ने, शीतकालीन के अंत की शुरुआत और दिन के समय में बढ़ोतरी होने जैसी कई तार्किक बातों के जुड़े होने के बारे में बताया। शाला के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सी ए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन ने ऋतु परिवर्तन के त्योहार पर सबके लिए मंगल की कामना करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की।
RELATED ARTICLES