25 January 2022 07:14 PM
बीकानेर , 25 जनवरी। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में डाईंग व प्रिटिंग में युवाओं में कौशल विकास हेतु सात दिवसय प्रशिक्षण शिविर 18 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक आयोजन किया गया. जिसके उद्घटन सत्र में नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक व जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। युवाओं को बांधनी व रंग करने की विभिन्न तकनीकों को विस्तार से समझाया गया जिससे लघु उद्योग द्वारा जीविकोपार्जन किया जा सकेें। इसके साथ ही समापन अवसर पर निदेशक (अनुसंधान) प्रों. पी. एस शेखावत, मुख्य अण्वेषक (नाहेप), प्रो. एन के शर्मा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। महारानी सुदर्शना महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भी इस में भागीदारी निभाई गई।
इसके साथ ही महाविद्यालय में स्थित फूड प्रोडक्षन यूनिट ‘‘मरूशक्ति एग्री इनोवेटिव फुड्स‘‘ के सफलतम दो वर्ष पूर्ण करने पर किसानों में जागरूकता हेतु राजस्थान क्षेत्र के खाद्य पदार्थो के मूल्य वर्धित उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में काकडि़या, काचर, कैर, तुम्बा, औवला, संगारी, बाजरा उत्पादों से किसान स्वयं अपनी आय दुगनी करने के साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर विशेषाधिकारी ई. विपिन लड्ढा व निदेशक (मानव संसाधन विकास) प्रो. एस एल गोदारा उपस्थित रहे। प्रो. विमला डुकवाल द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। युनिट समन्वयक डॉ नम्रता जैन द्वारा मूल्य वर्धित उत्पादों की विभिन्न प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया व बाजार में विपणन हेतु विभिन्न औपचारिकताओं को कैसे पूरा किया इस पर डॉ ममता सिंह द्वारा व्याख्यान भी दिया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com