21 January 2022 11:26 PM
बीकानेर, 21 जनवरी (थार न्यूज़)। राज्य सरकार द्वारा संचालित एमनेस्टी स्कीम का लाभ पात्र उद्यमियों को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में 27 एवं 28 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि वे इकाइयां जिनके द्वारा राज्य पूंजी विनियोजन अनुदान योजना 1990 के तहत अनुदान प्राप्त किया है, परंतु योजना के प्रावधान संख्या 14 में उल्लेखित शर्तों की पालना में असफल रही हैं, ऐसी इकाइयों से मूल अनुदान राशि का अधिकतम 50 प्रतिशत/वसूलनीय पूर्ण ब्याज राशि को माफ किया जाएगा। इच्छुक उद्यमी विशेष शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना 31 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगी।
RELATED ARTICLES
02 February 2021 02:39 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com