17 January 2022 10:56 PM
बीकानेर, 17 जनवरी (थार न्यूज़)। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय में तीनों ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ के अन्तर्गत ट्रोमा सेन्टर में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. लवलीन कपिल थे।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. सीमा भट्ट ने बताया कि समापन सत्र की शुरूआत छात्रा सवयं सेविकाओं द्वारा उठे समाज के लिए उठे-उठे गीत प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा अधिकारी लवलीन कपिल ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटना से मरने वालों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। इसका पहला कारण वाहन चालक का स्पीड पर नियन्त्रण न होना है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ट्रोमा सेन्टर में दुर्घटना के बाद लाया जाता है तथा बेहोशी की हालत में होता है, उन्हें हम प्राथमिकता से देखते हैं। डॉ. कपिल ने बताया कि सरकार स्वास्थय सेवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है, उनमें से एक है चिंरजीवी बीमा योजना। जिसके अंतर्गत सालाना 850 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम देकर 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ लिया जा सकता है।
एनएसएस प्रभारी डॉ.अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि समापन सत्र के दौरान छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किये। छात्रा यामिनी ने बताया कि शिविर में हमको विशेषज्ञों को सुनने का मौका मिला जिसके द्वारा हमें महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। छात्रा नंदनी ने बताया कि इस शिविर ने हमें सिखाया की सेवा एक धर्म है जिस नि:स्वार्थ भाव से किया जाना चाहिए। छात्रा वर्षा व्यास ने बताया कि इस शिविर से हममें सामूहिक कार्य करने की भावना जागृत हुई।
एनएसएस प्रभारी मुकेश बोहरा ने बताया कि सोमवार को छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर के बाहर मास्क वितरित किये। समापन सत्र के अवसर पर महाविद्यालय समिती के सचिव गौरी शंकर व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है, जिसके द्वारा हम सेवा करने के महत्व को समझ सकते है। सेवा में त्याग निहित होता है तथा सेवा नि:स्वार्थ होती है। सेवा में स्वत: ही कर्ता भाव की समाप्ति हो जाती है। उन्होंने छात्रा स्वयंसेविकाओं के द्वारा सात दिनों में किये गये कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्राओं ने अपने पूर्ण मनोयोग से इस सात दिवसीय शिविर में भाग लेकर सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि जो प्रेरणा उन्होने शिविर में ली है वे सदैव उसे अपने मन में संजोये रखेगी और व्यवहार में उसकी अनुपालना करेगी। समापन समारोह का विषय प्रवर्तन छात्रा सुरभि जोशी ने किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com