05 November 2022 09:03 PM
वित्त विभाग के शासन सचिव ने किया गंगानगर शुगर मिल का दौरा
श्रीगंगानगर, 5 नवंबर। वित्त विभाग के शासन सचिव डॉ.कृष्ण कांत पाठक (आईएएस) द्वारा शनिवार को 23 एफ कमीनपुरा स्थित राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गन्ना पिराई सत्र 2022-23 के आरंभ होने से पूर्व आज डॉ. पाठक ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यालय जयपुर के महाप्रबंधक श्री धर्मपाल सिंह (आरएएस), गंगानगर शुगर फैक्ट्री के महाप्रबंधक श्री भवानी सिंह पवार (आरएएस), उप महा प्रबंधक श्री सुधीर जावला, श्री मनोज तिवारी सहित अन्य तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. पाठक ने किसान-मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान डॉ. पाठक ने क्षेत्र में गन्ने के बेहतर उत्पादन की उम्मीद जताते हुए किसान प्रतिनिधियों को बताया कि गन्ने में शुगर की मात्रा जांचने के लिए शुगर मिल द्वारा किसानों को रिफ्रैक्टोमीटर दिए जाएंगे। इनकी सहायता से किसान गन्ने में शुगर की मात्रा जांच सकते हैं। शुगर मिल की टीम भी इसके लिए सर्वे करेगी। उन्होंने बताया कि अगर गन्ने में शुगर की पर्याप्त मात्रा मिलती है तो शुगर मिल का पिराई सत्र समय से पहले भी शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। इसलिए गन्ने में शुगर की पर्याप्त मात्रा मिलने पर ही किसान गन्ना लेकर आएं।
इसके साथ ही डज्ञू. पाठक ने शुगर मिल में कई प्रकार के नवाचार जैसे ब्राउन शुगर, गुड, रिफ्रैक्टोमीटर से गन्ने का ब्रिक्स सर्वे कराने और डिस्टलरी में रिडक्शन सेंटर लगाने के लिए मिल के तकनीकी अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय जयपुर भिजवाने हेतु निर्देशित किया।
RELATED ARTICLES