03 February 2023 11:55 PM
नयी दिल्ली , 3 फरवरी। अडानी मामले की गूंज संसद से सड़क तक हो रही है। विपक्ष को मुद्दा मिल गया, जिसे भुनाने की कोशिश की जा रही है। संसद में हंगामा हो रहा है। इस विवाद में अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद कूद पड़ी है। उन्होंने तो सेबी को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। गौतम अडानी और हिंडनबर्ग विवाद को लेकर सड़क से संसद तक हंगामा हो रहा है। अब इस विवाद में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा भी कूद गई है। महुआ मोइत्रा ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सेबी में गौतम अडानी के संबंधी और रिश्तेदार बैठे हैं, इसलिए उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च एजेंसी की रिपोर्ट के बाद से अडानी समूह के शेयरों में उठापटक जारी है। रिपोर्ट में अडानी समूह के शेयरों के ओवर प्राइसिंग, अकाउंट में हेरा फेरी जैसे आरोप लगाए गए। इस रिपोर्ट के बाद मौके के तलाश में बैठी विपक्षी पार्टियों को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने न केवल अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए, बल्कि बाजार नियामक सेबी क भी कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सेबी और अडानी के बीच सांठगांठ है। सेबी में उनके रिश्तेदार बैठे हैं, इसलिए उन्होंने अनदेखी की। अडानी ने उनकी मिलीभगत से मनमाने तरीके से सब किया। उन्होंने डॉव जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडिस द्वारा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों को हटाने की खबर को लेकर सवाल किया कि एनएसई अडानी के शेयरों की फिर से मूल्यांकन क्यों नहीं करता।
वो इतने पर ही नहीं रुकी। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि अडानी के समधी वकील सिरिल श्रॉफ सेबी की समिति में काम करते हैं। उन्होंने ट्वीट करके अडानी और सेबी दोनों को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि की शादी गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडाणी से हुई है। उन्होंने कहा कि सिरिल सेबी से जुड़े हैं। अगर सेबी ये दावा कर रहगा है कि वो अडानी मामले की जांच कर रहा है तो सिरिन श्रॉफ को खुद को इससे अलग करना चाहिए।
Greatest respect for ace lawyer Cyril Shroff but his daughter is married to Gautam Adani’s son. Shroff serves on SEBI’s Committee on Corporate Governance & Insider Trading. If at all @SEBI_India is examining Adani issue, Shroff should recuse himself.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 3, 2023
Perceptions are Reality.
RELATED ARTICLES