22 September 2020 12:47 PM
नई दिल्ली 22 सितंबर। कृषि बिल का विरोध करने पर निलंबित किए गए 8 राज्यसभा सांसद रात भर धरने पर बैठे रहे , सुबह जब उपसभापति चाय लेकर गए तो सांसदों ने पीने सेइन्कार कर दिया ।
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह मंगलवार सुबह निलंबित आठ राज्यसभा सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे। ये सांसद सदन में उनके निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
कृषि बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामे के बाद निलंबित किए सभी आठ सांसद सोमवार को रात भर संसद परिसर में धरने पर रहे। मंगलवार की सुबह उपसभापति हरिवंश सिंह उनसे मिलने पहुंचे। वह इस दौरान चाय साथ लेकर गए थे, पर इन सांसदों ने उसे पीने से इन्कार कर दिया। दरअसल, ये सभी आठ सांसद सदन में अपने निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी बीच, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने एक दिन का उपवास रखने का फैसला लिया है। यह कदम उन्होंने 20 सितंबर को कृषि बिल के पारित होने के दौरान विपक्षी सांसदों के खुद के साथ किए गए 'खराब बर्ताव' के खिलाफ लिया है।
आप पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा- उपसभापति सुबह धरना स्थल पर मिलने आए थे। हमने उनसे भी कहा कि “नियम क़ानून संविधान को ताक़ पर रख कर किसान विरोधी काला क़ानून बिना वोटिंग के पास किया गया, जबकि BJP अल्पमत में थी और आप भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं।”
बीजेपी सांसद ने पूछा- देश में कितने शहरी गरीब, क्या है इनकी परिभाषा? सरकार ने दे दिया घुमावदार जवाब
दिल्ली दंगा: मुस्लिम लोगों ने आतंक पैदा कर रखा था, मैं डीसीपी से विनती कर रहा था- पूछताछ में बोले कपिल मिश्रा
वहीं, राज्यसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने बताया कि उपसभापति ने कहा कि वह यहां उप सभापति के रूप में नहीं बल्कि हमारे साथ काम करने वाले एक साथी के रूप में आए हैं। हमारी बस यही मांग है कि मंगलवार को सदन में LoP को बोलने दिया जाए। LoP हमारे सस्पेंशन को वापस लेने की मांग सदन में रखेंगे।
RELATED ARTICLES
06 July 2022 09:58 PM
08 September 2020 04:01 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com