08 January 2022 11:27 PM
राजा राजेश्वरी नगर , 8 जनवरी। तेरापंथ महिला मंडल राजा राजेश्वरी नगर द्वारा पिछले एक महीने से व्हाट्सएप के माध्यम से आचार्य मानतुंग स्वामी द्वारा रचित भक्तामर स्त्रोत सिखाया जा रहा है। इस चमत्कारी स्त्रोत को सीखने हेतु सभी उम्र का महिला वर्ग प्रयासरत है । इक्कतीस महिलाएँ इससे जुड़ी हुई है, जो पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ अध्ययन कर रही हैं। इसमें प्रशिक्षिका के रूप में श्रीमती मनीषा पारख, श्रीमती निशा छाजेड़ और श्रीमती नीतू बाफना अपनी सेवा दे रही हैं। प्रशिक्षिका बहनो का श्रम, धैर्य सराहनीय है।आज मंडल के अध्यक्ष श्रीमती लता बाफना की अध्यक्षता में जूम मीटिंग रखी गई जिसमें सभी बहनों के साथ वार्तालाप के द्वारा उनकी विचारों को जाना । बहनों की प्रतिक्रिया देख सिखाने का उत्साह दोगुना हो गया।अध्यक्षा ने कहा कि इस कार्यशाला की सफलता तभी हो सकती है जब सीख रही सभी बहने अपने साथ एक-एक बहन को ओर जोड़ें । सभी बहनों ने मंडल के इस प्रयास की भरपूर सराहना की एवं कृतज्ञता ज्ञापित की.
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com