11 March 2023 07:13 PM
बीकानेर 11 मार्च ।अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ बीकानेर शाखा द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा । संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष नाहटा ने बताया की इसके तहत श्री आदिश्वर जी मंदिर ,नाहटा मोहल्ला ,बीकानेर में 15 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से शांति धारा अभिषेक का आयोजन रखा गया है । संस्था के अध्यक्ष संजय कोचर ने बताया कि भगवान की प्रतिमा पर विभिन्न प्रकार के बीज मंत्रों के उच्चारण के साथ अनेक औषधि युक्त जल से परमात्मा का अखंड अभिषेक किया जाएगा ।संस्था के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र बरडिया ने बताया की इस अभिषेक में परम पूज्य विचक्षण ज्योति प्रवर्तिनी महोदया चंद्रप्रभा श्री जी महाराज साहब की सुशिष्या प्रखर व्याख्यात्री परम पूज्या चंदनबाला श्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में यह आयोजन होगा । मनोज बैद इस आयोजन के विधि विधान करता होंगे।
RELATED ARTICLES