18 September 2020 06:00 PM
लाडनूं ,18 सितम्बर। साम्प्रदायिक एकता के प्रतीक एंव हिंदू मुस्लिम एकता के सानी व सरल स्वभाव के धनी काजी ए इमाम सेय्यद मोहम्मद अय्यूब अशरफी अब हमारे बीच नहीं रहे,मैं निःशब्द हुं कि हमने एक बड़ी शख्सियत को खो दिया है, शहरिया बास स्थित मस्जिदो मे आज मरहुम की रूह को इसाले सबाब पहुचाने, व मरहुम की मगफिरत के लिए मुस्लिम समाज कि और से दुआएं की गई. मरहुम मोहम्मद अयुब अशरफी के परिवार और मित्रों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए अल्लाह की बारगाह मे हाथ फेलाकर दुआएं मॉगी गई।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने जानकारी देते हुये बताया की सैय्यद मोहम्मद अयुब अशरफी का बुधवार राञि को उपचार के दौरान बीकानेर स्थित हॉस्पिटल मे निधन हो गया। जिसकी खबर सुनते ही लाड़नू सहित आस पास के गावो में शोक की लहर छा गई, हिन्दु मुस्लिम एकता के सुञधार रहे इमाम सेय्यद मोहम्मद अयुब अशरफी के निधन के समाचार से लाड़नू के व्यापारियो ने अपनी स्वेच्छा से बाजार बंद रख कर उनके प्रति प्रेमपुर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरूवार अल सुबह ही सेय्यद मोहम्मद अयुब अशरफी को स्थानीय दरगाह कब्रिस्थान मे सुपुर्द ए खाक किया गया। हिन्दु मुस्लिम समाज समुदायो के बिच सोहार्द,शांति आपसी भाईचारा कायम करने के प्रयास निरन्तर करते रहे। 5 फरवरी 1962 को जन्मे सेय्यद मोहम्मद अयुब अशरफी ने लाड़नू के इस्लामिया मदरसा से कुरान और हदीस की दिनी तालीम हांसिल की, फिर वह जोधपुर के इस्हाकिया दारूल उलुम से किरात कोर्स किया उसके बाद आलिमियत और फजीलत की डिग्रियां प्राप्त की। वें काफी लम्बे समय से शहरिया बास मस्जिद एंव सुनारी रोड़ स्थित इदगाह मस्जिद के इमाम पद पर रहते हुये दुनिया से रूखस्त हो गये।
कायमखानी ने बताया कि आज शहरिया बास स्थित मस्जिद मे मरहुम को इसाले सबाब पहुचाने के लिए दुआएं मगफिरत पढी गई जिसमे मोलाना लियातक अली नजमी, मोलाना अब्दुल शकूर अकबरी, मोलाना हाफिज मो० इकबाल, मोलाना मोहम्मद शाहिद मिस्बाही, मोलाना अनवार आलम, मोलाना अहमद रजा, मोलाना सेय्यद मो० शकिल, मोलाना हाफिज लईक अहमद, मोलाना सेय्यद मोहम्मद इकबाल, मोलाना सेय्यद मोहम्मद अब्दुल अजीज, मोलाना सेय्यद मेहमूद अली, मोलाना सेय्यद हाशमी, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, शबीर खॉ लाडवाण, मजीद खॉ, अल्लादीन खॉ, नबाब खॉ, असगर खॉ, ठाकर फुले खॉ मोयल, नानू खॉ दोलतखानी, पुर्व पार्षद इदरीश खान, मोती खॉ, सुबेदार जीवण खॉ, कप्तान असगर खॉ, मुराद खॉ सामदखानी, मास्टर रणजीत खा, मास्टर मुराद खॉ, एडवोकेट शोनू खान, असगर खॉ, सलेमान खॉ, हुसैन खॉ हुसैनखानी, अलीम खॉ, बसीर खॉ, राजू खॉ, रणजीत खा, शबीर खॉ चायनाण, फुले खॉ रिटेलर, नबू खॉ, गुलाब खॉ सहित कायमखानी मुस्लिम समाज के अनैक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES