27 May 2022 10:53 PM
बीकानेर, 27 मई (थार न्यूज़)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनावों को लेकर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक बज्जू एवं कोलायत की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठक का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्रीकोलायत की बैठक का आयोजन शनिवार प्रात: 11 बजे स्थानीय देशवाली कुमार धर्मशाला में होगा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक रिटर्निंग अधिकारी (बीआरओ) बदरुद्दीन टाक करेंगे, जिसमें ऊर्जा मंत्री भाटी एवं कांग्रेस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण आदि शिरकत करेंगे।
वहीं, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू की बैठक का आयोजन दोपहर 2 बजे बिश्नोई धर्मशाला बज्जू में होगा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक रिटर्निंग अधिकारी (बीआरओ) सज्जनसिंह चारण करेंगे। इस बैठक में भी ऊर्जा मंत्री भाटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी अन्य जनप्रतिनिधि आदि शिरकत करेंगे।
RELATED ARTICLES