05 June 2021 07:48 PM
बीकानेर, 5 जून (थार न्यूज़)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वंदे मातरम टीम द्वारा तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस अवसर पर गजनेर रोड स्थित वाल्मीकि समाज की मोक्ष भूमि के पास 5 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देकर तथा महापुरुषों के नाम को याद करके पौधारोपण किया गया। जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया कि इस दौरान नीम, गुलमोहर, सरेश, पिंपल, नाग चंपा आदि पौधे लगाए गए। उन्होंने जयश्री राम लोक देवता बाबा रामदेव महर्षि वाल्मीकि और बाबा साहब अंबेडकर की पुण्य स्मृति में पौधारोपण किया गया।
टीम के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर की अगुवाई में मुकेश जोशी, भंवरलाल लिम्बा, रामलाल हलवाई, चंद्रप्रकाश करनानी, थानमल पंडित, राजेश पंडित, पारस तेजी, सुभाष बाल्मीकि, रोहित चांगरा, राहुल वाल्मीकि, सांवरलाल वाल्मीकि सहित समाज के प्रमुख जन उपस्थित थे।
विजय कोचर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को प्रजापत समाज के श्मशान भूमि, मोक्ष भूमि तथा शिव वैली स्थित उद्यान भूमि और वाल्मीकि समाज के स्थल पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही टीम द्वारा गोरख धोरे के आसपास स्थलों पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि विगत 30 वर्षों से वंदे मातरम टीम पेड़ पौधे लगा रहा है और बीकानेर के आसपास 15 से 20 हजार पेड़ खड़े कर चुका है। इस उपलब्धि के लिए वाल्मीकि समाज के थानमल पंडित द्वारा टीम का अभिनंदन किया गया।
RELATED ARTICLES