25 November 2020 03:42 PM
जलदाय मंत्री ने श्री सुराणा के निधन पर शोक जताया
जयपुर, 25 नवम्बर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने पूर्व वित्त मंत्री श्री मानिक चंद सुराणा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डा. कल्ला ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि बीकानेर संभाग से आने वाले स्वर्गीय सुराणा के निधन से प्रदेश ने जनता के हितों के लिए संघर्ष करने वाले एक दिग्गज राजनेता को खो दिया है। प्रदेश के वित्त मंत्री, विधायक और सार्वजनिक जीवन में सेवाएं देते हुए उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कुशल विधायक के रूप में विधायी कार्यों को प्रमुखता से उठाया एवं आदर्श विधायक का खिताब पाया। श्री सुराणा ने कानूनी एवं वित्तीय मामलों के गहरे जानकार के रूप में अपनी पहचान कायम की है तथा पदों की गरिमा बढ़ाते हुए अपनी विशेषता की अमिट छाप छोडी है।
डा. कल्ला ने वीतराग परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोक संतप्त परिजनों और उनके प्रशंसकों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
’सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए होगी मतदान दलों की रवानगी’
पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान दलों की रवानगी 26 को
बीकानेर, 25 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के द्वितीय चरण के लिए गुरूवार को कोरोना एडवाइजरी की पालना के साथ मतदान दल रवाना किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण का मतदान 27 नवम्बर को होगा। इसके लिए 26 नवम्बर गुरूवार को बीकानेर, बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के लिए मतदान दल रवाना किये जाएंगे। रवानगी के लिए मतदान दलों को अलग अलग समय पर बुलाया गया है । बज्जू और कोलायत पंचायत समिति के मतदान दलों को सुबह आठ बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया है । इसी प्रकार बीकानेर पंचायत समिति क्षेत्र में जाने वाले मतदान अधिकारियों को सुबह दस बजे उपस्थित होना है ।
मेहता ने बताया कि बीकानेर व कोलायत में 21-21 पंचायत समिति सदस्य व बज्जू में 15 पंचायत समिति सदस्य व 10 जिला परिषद सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति में 258 मतदान केन्द्र, बज्जू में 108 तथा कोलायत में 166 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। मेहता ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति के लिए 188202, बज्जू में 72682 तथा कोलायत पंचायत समिति क्षेत्र में 113240 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रातः 7.30 से सायं 5 बजे तक चलेगा।
अनियमितता पाई जाने पर डिपो होल्डर का लाईसेंस निलम्बित
बीकानेर, 25 नवम्बर। तहसील कोलायत के हदां ग्राम स्थित उचित मूल्य दुकानदार नारायण सिह एफ.पी.एस. कोड 2737 का प्राधिकार पत्र निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी, कोलायत की रिपोर्ट में उचित मूल्य दुकानदार द्वारा विभिन्न अनियमितताएं बरते जाने पर प्राधिकार पत्र निलम्बित किए जाने की कार्यवाही की गई। निलम्बन की कार्यवाही राजस्थान राज्य खाद्य एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत प्राधिकार की शर्त संख्या 1.5 तथा 08 का उल्लंघन करने पर की गई है।
युवा करें कोरोना एडवाइजरी की पालना-जिला कलक्टर
‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत एनएसएस की जागरुकता परेड आयोजित
बीकानेर, 25 नवंबर। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को राजकीय डूंगर काॅलेज और राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाईयों ने जागरुकता परेड निकाली।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा भी कोरोना एडवाइजरी की पालना करें, इसके मद्देनजर यह परेड आयोजित की गई है। वर्तमान दौर में प्रत्येक व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सतर्क रहना जरूरी है। सावधानी बरतने से ही कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आईईसी की गतिविधियों ने आमजन में चेतना जगाई है। वर्तमान में लगभग प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग कर रहा है और एडवाइजरी की पालना करने लगा है। हमें इस जज्बे को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एनएसएस, सदैव जनचेतना के कार्यक्रमों से जुड़ा रहा है। वर्तमान परिस्थिति में भी इसकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बुधवार से शादियों का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में हमें पूर्ण सावधानी रखनी जरूरी है। हम सभी सजग रहकर, अपने और दूसरों की जिंदगी को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं।
अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान के माध्यम से अब तक लगभग प्रत्येक व्यक्ति तक जागरुकता का संदेश पहुंचाया गया है। आगामी दिनों में भी इसे जारी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार को सायं 5ः30 बजे रतन बिहारी पार्क से फोर्ट स्कूल मैदान तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सभी सरकारी विभाग तथा स्वयंसेवी संस्थाएं, आमजन को जागरुक करने में लगी हैं। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वे इसकी गंभीरता समझें और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें। इससे पहले जिला कलक्टर ने परेड को हरी झंडी दिखाई। यहां से रवाना होकर परेड तुलसी सर्किल, केईएम रोड होते हुए रतन बिहारी पार्क पहुंची।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गोपाल राम बिड़दा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के उपाचार्य डाॅ. ए के यादव, डाॅ. एस. एन. जाटोलिया, डाॅ. महेन्द्र सिंह सोलंकी, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के डाॅ. शिशिर शर्मा, डाॅ. अंजलि शर्मा, डाॅ. सीमा व्यास एवं डाॅ. अमृता सिंह आदि मौजूद रहे।
मास्क वितरण गुरुवार को
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन की प्रेरणा से मेघवाल समाज सम्मान समारोह समिति द्वारा 5 हजार मास्क वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार के पास होगा।
वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क में बनेगा एडवेंचर विंग
जिला कलक्टर ने किया मौका मुआयना
बीकानेर, 25 नवम्बर। युवाओं में एडवेंचर के प्रति रूचि विकसित करने के उद््देश्य से वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क में एक एडवेंचर विंग का निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने निरीक्षण कर इस सम्बंध में प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। मेहता ने बताया कि इस एडवेंचर विंग में वाॅलक्लाम्बिंग जैसे स्ट्रेक्चर बनाएं जाएंगे। जिससे युवाओं में माउंटनरिंग के प्रति लोगों की रूचि विकसित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यहां भ्रमण के लिए आने वाले नागरिकों को आॅर्गेनिक जूस मिल सके इसके लिए 4 कियोस्क का निर्माण करवाया जाएगा। जहां आॅर्गेनिक जूस व स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। मेहता ने इस दौरान पौधारोपण, ट्रेक के रखाव मरम्मत के भी निर्देश दिए। उन्होंने इन सम्बंध में जल्द से जल्द तकमीना तैयार करवाने को कहा। इस अवसर पर सचिव यूआईटी मेघराज सिंह मीना, अधिशाषी अभियंता भंवरू खान, कनिष्ठ अभियंता अल्का उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES