28 September 2020 06:59 PM
नई दिल्ली , 28 सितम्बर। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी टीम ने हाल ही में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की। अब खबर आ रही है कि इस केस में अभी और बड़े और प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। रिपब्लिक की रिपोर्ट के मुताबिक कि ड्रग्स केस की जांच के अपकमिंग फेज में बॉलीवुड के कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को दीपिका, उनकी मैनेजर करिश्मा, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ हुई थी । रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने पूछताछ में करिश्मा के साथ ड्रग्स चैट की बात मानी है। वहीं सारा ने एनसीबी को बताया कि फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के वक्त वह सुशांत के क्लोज आई थीं। सारा ने इस बात को भी कबूला कि वह सुशांत के फार्महाउस में पार्टीज के लिए जाती थीं। लेकिन वह ड्रग्स नहीं लेती थीं।
सारा ने यह भी बताया कि वह सुशांत के साथ थाईलैंड ट्रिप पर गई थीं।
श्रद्धा कपूर ने एनसीबी को बताया कि सुशांत को फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी-कभी वैनिटी में ड्रग्स लेते हुए देखा था। हालांकि श्रद्धा का कहना है कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए हैं।
शनिवार को पूछताछ होने के बाद इन तीनों एक्ट्रेसेस में से किसी को दोबारा नहीं बुलाया है। वहीं धर्मा प्रॉडक्शन के पूर्व कर्मचारी क्षितिज प्रसाद को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। वहीं क्षितिज प्रसाद ने आरोप लगाया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ब्लैकमेल करके उनपर करण जौहर को फंसाने का दबाव बनाया।
RELATED ARTICLES
06 July 2022 09:58 PM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com