01 December 2020 09:14 PM
तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बीकानेर, 1 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ पूगल और खाजूवाला पंचायत समिति में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मेहता ने बताया कि दोनों पंचायत समिति में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करवाते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। अधिकारियों ने मतदान के दौरान भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टसिंग बनाए रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेहता ने पूगल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करनीसर भाटियान के उच्च माध्यमिक विद्यालय के और प्राथमिक विद्यालय बराला के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एस डी एम पूगल व तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
-----
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
जागरूकता के लिए आॅनलाइन आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
बीकानेर, 1 दिसंबर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव शाखा और अन्य विभागों के समन्वय से पात्र लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताए आयोजित संचालित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि इसके तहत 3 दिसंबर को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम चुनाव शाखा द्वारा आयोजित होगा। इसी प्रकार 4 से 6 दिसंबर तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसके तहत 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने से संबंधित स्लोगन बना कर व्हाट्सएप पर भिजवाना होगा। उपनिदेशक सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संयोजित की जा रही ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के लिए व्हाट्सएप पर प्रविष्टियां भिजवाई जा सकती है। इसी प्रकार 7 से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत 18 वर्ष के युवा ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर भाग ले सकते हैं। 10 दिसंबर को हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 13 से 15 दिसंबर तक राजस्थानी गीत व कविता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके तहत 18 वर्ष का युवा अवश्य पंजीकरण करवाएं मतदाता बने थीम पर गीत या कविता प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं। मेहता ने बताया कि 16 से 19 नवंबर तक 18 वर्ष के मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आव््हन गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर 0 151- 2202158 पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।
-----
31 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे आॅन लाईन आवेदन
बीकानेर, 1 दिसम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक (च्डै) व मैरिट कम मीन्स (डब्ड) छात्रवृति के लिए 31 दिसम्बर तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं।
कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय प्रवर्तित छात्रवृति योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी निर्धारित तिथी में छात्रवृति हेतु आॅन लाईन आवेदन करें तथा सभी शिक्षण संस्थाओं को अपने स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच कर प्रेषित करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संस्था को 15 जनवरी तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी करनी होगी।
-----
दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा पेशनर्स को भौतिक सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए निर्देश
बीकानेर, 1 दिसम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को पेंशन जारी रखवाने के लिए अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन दिसम्बर माह तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक जीवित स्वीकृत पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर माह मे वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। इसके बिना पेंशनर्स को पेंशन का नियमित भुगतान नही हो पाता है। पेंशनधारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क, राजीव गाधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रो पर अंगुली की छाप (बायोमैट्रिक) द्वारा करवाया जा सकेगा। पेंशनधारक द्वारा पेंशनर्स के आधार,जनआधार में रजिस्टेªेट मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से भी वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर के पश्चात स्वीकृति पेंशनर्स को नवम्बर व दिसम्बर 2021 तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2020 से पूर्व स्वीकृत जिन पेंशनर का भौतिक सत्यापन दिसम्बर माह में नहीं नहीं होता है उनकी पेंशन राशि का भुगतान नियमित नहीं होगा।
पंवार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले में कुल 218481 पेंशनर्स है, जिसमें से 157546 वृद्वजन पेंशनर्स, 45616 विधवा पेंशनर्स, 14377 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 942 कृषक वृद्वजन पेंशनर्स लाभ ले रहे हंै।
ऋण आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार 15 दिसम्बर तक, साक्षात्कार तिथि की सूची जारी
बीकानेर, 1 दिसम्बर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा ऋण आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार 15 दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक करवाए जायेंगे। आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ताओं की सूची दिनांक वार नगर निगम उतर कार्यालय में चस्पा की गई है। आवेदनकर्ता को साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि के लिए सूची का अवलोकन कर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।
विवाह समारोह सम्बंधी सूचना के लिए दूरभाष पर कर सकते हैं सम्पर्क
बीकानेर, 1 दिसम्बर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए विवाह समारोह की सूचना उपखंड अधिकारी बीकानेर को देने के लिए विस्तृत जानकारी हेतु दूरभाष पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उपखंड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा ने बताया कि विवाह समारोह की सूचना के सम्बंध में आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी के लिए कार्यालय समय में 0151-2226014 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वर्मा ने बताया कि आवश्यक दस्तावेज व प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए कार्यालय में भौतिक रूप से आने की आवश्यकता नहीं है। दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्त जानकारी ली जा सकती है।
राशन कार्ड को आधार से नहीं जोड़ा तो नहीं मिलेगा राशन
बीकानेर, 1 दिसम्बर। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत आधार नम्बर को राशन कार्ड से जोड़ने की अंतिम तिथि अब 10 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है। पूर्व में आधार सीडिंग का यह कार्य 30 नवम्बर तक किया जाना था।
जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि जिले में सभी ब्लाॅक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एन.एफ.एस.ए. के पात्र उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में अंकित सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़ने का कार्य चल रहा है। महला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नियमित रूप से राशन प्राप्त होता है, वे अपने राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार नम्बर जुड़वा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता अपने राशन कार्ड तथा राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के आधार नम्बर की फोटो काॅपी लेकर किसी भी ईमित्रा में जाकर सीडिंग कार्य आसानी से करवा सकता है। यदि किसी उपभोक्ता का स्वयं का अथवा राशन कार्ड में अंकित सदस्यों में से किसी का आधार नम्बर नहीं लिया हुआ तो वो आधार केन्द्र में जाकर आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन करवाते हुए प्राप्त रसीद में अंकित ईआईडी की प्रति प्रस्तुत कर के भी राशन कार्ड से जुड़वाने का कार्य करवा सकता है। जिन राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा उन्हें राशन नहीं मिलेगा।
निःशुल्क जोड़ा जाएगा
रसद अधिकारी ने बताया कि ईमित्र संचालक उपभोक्ता द्वारा प्रपत्र प्रस्तुत करने पर आधार सीडिंग कार्य को निशुल्क करेंगे। यदि किसी ईमित्र संचालक द्वारा उपभोक्ता से राशि वसूल की जाती है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यदि आधार सीडिंग कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उपभोक्ता रसद कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।
----------
बुधवार को रहेगी इन क्षेत्रों विद्युत आपूर्ति बाधित
बीकानेर, 1 दिसम्बर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव हेतु बुधवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रामपुरा बस्ती, बायपास रोड, भीम नगर रोड, लाल खान बारी, लालगढ़ स्टेशन, छता फैक्ट्री आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com