05 April 2021 06:28 PM
बीकानेर ,5 अप्रैल। भाजपा जस्सुसर मण्डल बीकानेर की कार्यसमिति की बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों के साथ मण्डल की वार्षिक प्रतिवेदन एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
भाजपा जस्सुसर मण्डल बीकानेर की कार्यसमिति की बैठक मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा की अध्यक्षता में एवं जिला भाजपा संगठन की तरफ से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य एवं जिला उपाध्यक्ष सुषमा बिस्सा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुई। जस्सुसर मण्डल की बैठक की शुरूआत भारत माता एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं प. दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्रों पर पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्जलीत कर शुरूआत की गई। शुरूआत में वन्दे मातरम एवं वर्ग गीत महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुधा आचार्य ने गाया।
मण्डल मे आये हुवे मंचासीन अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन जिला सदस्य राजकुमार पारीक, वरिष्ठ नेता मेहताबसिंह राजपुरोहित, चन्द्र प्रकाश सुथार, रघुनाथ सिंह शेखावत एवं महामंत्री खेतनाथ ने किया। कार्यक्रम में सभी अपेक्षती कार्यकर्ताओं का परिचय हुआ। मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा ने जस्सुसर मण्डल की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ मण्डल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गये कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन रिपोर्ट 140 पेज की पुस्तक के माध्यम से डा. सत्यप्रकाश आचार्य को सौंपते हुवे कहा कि जस्सुसर मण्डल में पदाधिकारीयों से लेकर बुथ अध्यक्ष एवं बुथ कार्य समिति सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों सहित मण्डल के 1783 भाजपा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाते हुवे अपने सामर्थय से अधिक जाकर मेहनत कर केन्द्रीय भाजपा संगठन, प्रदेश भाजपा संगठन एवं जिला संगठन द्वारा दिये गये वार्षिक 24 कार्यक्रमों एवं 19 से अधिक आम जनता की समस्याओं के निराकरण के कार्यो को बेहतरीन ढंग से पूर्ण किया है। जस्सुसर मण्डल में बीकानेर के सर्वाधिक पश्चिम विधानसभा के 13 वार्ड एवं 51 बुथ आते हैं जिसमें जस्सुसर मण्डल के संगठनात्मक रूप से सभी पद पूर्ण है।
मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा ने कहा कि एक साल में किये गये सभी कार्यक्रमों को बीकानेर प्रिन्ट मीडिया एवं सोशल मीडिया ने अपने न्यूज में बेहतरीन करवेज दी जिसके लिए बीकानेर मीडिया कर्मीयों का हार्दिक अभिन्नदन एवं आभार व्यक्त करता हूं। मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में 2020 की शुरूआत से ही पार्टी के द्वारा दिये गये कार्यक्रमो जिसमें सीएए कानून के समर्थन में जस्सुसर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने 4850 आम जनता से समर्थनमें हस्ताक्षर करवाये । प. दीनदयाल समर्पण निधि कार्यक्रम कर मण्डल के 51 बुथों पर मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से सर्वाधिक 51000 राशि एकत्रीत कर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह को केशलेस माध्यम से डीडी भेट किया। जो कि बीजेपी पार्टी फण्ड में जमा किया गया। 14 मार्च 2020 को बीकानेर जिला भाजपा कार्यालय के नींव पूजन में जस्सुसर मण्डल के कार्यकर्ताओ की तरफ से मण्डल अध्यक्ष ने 5 ईन्टे नींव मे रखी। जिसके साक्षी बीकानेर समस्त भाजपा कार्यकर्तागण एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक सिद्धी कुमारी, जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, निवर्तमान अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य रहे। 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यु लगते ही पूरे राजस्थान मे सर्व प्रथम 23 मार्च 2020 को जिला प्रशासन की लिखित अनुमति लेकर भाजपा जस्सुसर मण्डल ने भोजनालय के माध्यम से लगातार 71 दिन तक कुल 1,98,250 एक लाख इठयानवे हजार दो सो पचास भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद अन्तिम छोर के व्यक्तियों तक मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर पहुचाये गये। साथ ही मण्डल के प्रत्येक वार्डो को सेनेटाईज किया गया, फैस कवर संख्या तीस हजार, चार सौ से अधिक सेनेटाईजर, 22 सवाढ़ की किटे एवं 10280 दस हजार दो अस्सी सुखे राशन की किटे जस्सुसर मण्डल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरत मन्द आम जनता एवं राहगीरों एवं श्रमिकों को पहुचाई गई। कौरोना वोरियर्स सम्मान में पुलिस कर्मीयों, चिकित्सा कर्मीयों, मिडीया कर्मीयों, स्वच्छता कर्मीयों, रोडवेज के परिवहन कर्मीयों तथा कोरोना के दौरान भोजन व्यवस्था मे लगे हुवे हलवाई कर्मीर्यो एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। सेवा सप्ताह में फेस कवर, सफाई अभियान के कार्यक्रम किये गये। 20 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुवल रेली में मण्डल के 5 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम हुवे, 25 जून को आपातकाल काला दिवस के रूप मे बनाया एवं मण्डल मे रहने वाले वरिष्ठ जनसंघ नेता दाऊजी गहलोत एवं शेरे नारायण जी रंगा का सम्मान किया गया। 5 अगसत 2020 को अयोध्या मे श्रीराम मंदिर नीवं पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी जी के कर कमलों से हुवा ओर बीकानेर मे जस्सुसर मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व मे मण्डल कार्यकताओं ने कार सेवकों का घर घर जाकर रामायण की पूस्तक भेट कर सम्मान कर 2100 दीपकों की दीप माला प्रज्जलीत की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह में 15 सितम्बर से 21 सितम्बर 2020 के सेवा सप्ताह कार्यक्रम में मण्डल महिला मोर्चा द्वारा चित्र प्रदर्शनी, मण्डल में अनु.जन जाति मोर्चा द्वारा 51 हाथ की छडीयों का वितरण, अल्पसंख्यक मोर्चो द्वारा कपडे के थेले वितरित किये गये, मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त दान किया गया एवं प. दीनदयाल उपाध्याय पार्क नत्थुसर बास से स्वच्छता अभियान की शुरूवात कर जस्सुसर गेट तक सड़कों की साफ सफाई की गई। प. दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती एवं पूण्य तिथी के अवसर पर इनके तेल चित्रों पर पुष्पाजली एवं दिप प्रज्जलीत किये, गायो को हरा चारा एवं गुड खिलाकर मनाई गई। इसके साथ ही श्री सेन जी महाराज, ज्योतिबा फुले, सावित्री देवी फुले, पृथ्वी दिवस 6 अप्रेल 2020 को पार्टी स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं के घर घर पार्टी के झण्डे लगाकर मनाया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत मण्डल के करीब 130 छोटे दुकानदारों एवं रेड़ी लगाने वालों को नगर निगम बीकानेर के माध्यम से लोन दिलाने का प्रयास कर उसे सफल बनाया। 11 फरवरी 2021 का प. दीनदयाल जी को याद कर उनके तेल चित्र पर पुष्पाजंली कर एवं समर्पण निधि कार्यक्रम किये गये। 13 व 14 मार्च 2021 को ओझा सारस्तव भवन बीकानेर में जस्सुसर मण्डल प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय एवं गैर आवासीय का आयोजन केन्द्रीय प्रशिक्षण वर्ग के दिये गये दिशा निर्देश के अनुसार हुआ। जिसमे प्रथम दिवस में 73 अपेक्षीत कार्यकर्ताओं ने एवं द्वितीय दिवस मंे 71 अपेक्षीत कार्यकर्ताओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समय समय पर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ंिसह के नेत्त्व मंे राज्य सरकार की गलत नितीयों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में जस्सुसर मण्डल के अधिकतम कार्यकर्तागण भाग लेते रहे है।
अन्त में मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा ने कहा कि हम पार्टी के कार्यक्रमों के साथ साथ आम जनता की जन समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से सम्बंधित विभाग मे जाकर निराकरण का प्रयास करते है और हम इस काम मे हमेशा सफल होते है समस्त कार्य जस्सुसर मण्डल के कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया है इसलिये मैं मण्डल अध्यक्ष होने के नाते वार्षिक प्रतिवेदन में किये गये कार्यो का श्रेय जस्सुसर मण्डल के समस्त कार्यकर्तागणों को देता हूँ।
मण्डल के महामंत्री चोरूलाल सुथार ने जस्सुसर मण्डल की आम जन समस्याओं एवं राज्य सरकार की विफलाओं पर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया इसको सभी कार्यकर्ताओ ने समर्थन देकर सर्व सम्मति से पारित किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्य प्रकाश आचार्य ने मण्डल अध्यक्ष के द्वारा दिये गये वार्षिक प्रतिवेदन की सराहना की एवं कहा कि समस्त कार्यकर्ताओं ने जो अनुक्रर्णी कार्य किये है उनको मैं साधुवाद देता है। आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुवे आचार्य ने कहा कि 6 अप्रेल पार्टी स्थापना दिवस पर वेक्सीनेशन, फेस कवर वितरण तथा पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति एवं मण्डल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के घर के घर के आगे उनके नाम की कमल पट्टीका लगाने का कार्य किया जायेगा।
मंचासीन जिला उपाध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं जस्सुसर मण्डल क्षेत्र मे निवास करती हूँ यहां के मण्डल अध्यक्ष सहित सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्तागण एवं पार्षदगण हमेशा पार्टी संगठन के द्वारा दिये गये कार्यो एवं आम जनता के कार्यो के लिये सदैव तत्पर रहते है।
कार्य समिति बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री चैरूलाल सुथार ने किया एवं सभी का आभार धन्यवाद मण्डल के महामंत्री एडवोकेट भारत भूषण भाकर द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे अपेक्षित कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष सुषमा बिस्सा, मण्डल महामंत्री चैरूलाल सुथार, एडवोकेट भारत भुषण भाकर, खेतनाथ, मण्डल उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह शेखावत, चन्द्र प्रकाश सुथार, जुगल आचार्य, मण्डल मंत्री अशोक सांखला, लक्ष्मी देवी, गोविन्द नाई, प्रभु चैधरी, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश करनाणी, पार्षद सुधा आचार्य, परमेश्वर देवी, पूर्व पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास, जिला सदस्य राजकुमार पारीक, आनन्द व्यास, अन्नु सुथार, पूर्व ओबीसी जिलाध्यक्ष शिवरतन सुथार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेपी व्यास, ओबीसी जिला महांमत्री गणेश सोनी, मेहताब सिंह राजपुरोहित, महिला मोर्चा मे भगवती स्वामी, कार्यकारिणी सदस्य भवंरलाल शर्मा, अशोक चावंरिया, कैलाश सुथार, अशोक सांखला, राम सा गहलोत सहित अनेको अपेक्षीत कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
विशेष - 6 अप्रेल 2021 को पश्चिम विधानसभा बीकानेर भाजपा के चारो मण्डल जिसमें जस्सुसर मण्डल भी शामिल रहेगा के द्वारा जसोदा भवन, गोकूल सर्किल में आमजन के लिये कोविड के उपचार के लिये वेक्सीन लगाने का कार्य सुबह 10.00 बजे से लेकर शायं 5.00 बजे तक रहेगा।
RELATED ARTICLES