01 December 2020 04:08 PM
आज कोरोना पॉजिटिव आये 36 तथा बीकानेर सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा की शिकायत मुख्यमंत्री से
बीकानेर, दिसम्बर 2020। बीकानेर में आज कोरोनावायरस से संक्रमित की संख्या 36 आयी है। आज आयी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव संख्या 36 आई है। यह महज एक संयोग ही है। कोरोना संक्रमितों की चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर में पॉजिटव केस लगातार मिल रहे है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की जांचों में कमी लाने से कोरोना पाॅजिटिव के आंकड़ों में भी कमी आई है। आज बीकानेर, गंगाशहर सहित शहर की कई कॉलोनियों व इलाकों से कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है। अभी-अभी हमें प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में मंगलवार को 36 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। जिनमे एक रोगी हनुमानगढ़ का हैं। इधर, सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सोमवार को 1030 जनों के सैम्पलों की जांचें हुई जिसमें से32 पाॅजिटिव केस सामने आए है।इस तरह आंकड़े पिछले तीन - चार दिनों से जारी किये जा रहें हैं।
मेडिकल कॉलेज कि रिपोर्ट अनुसार बीकानेर में अब तक कुल 28441 कोरोना रोगी मिल चुके है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में मंगलवार सुबह तक 300475 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 26847 7 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 31998 पाॅजिटिव केस सामने आए। पीबीएम अस्पताल में 5075 लोग भर्ती हुए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में 9 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 01 ऑक्सीजन पर, 08बाईपाप पर है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 10 रोगी भर्ती है। एसएसबी में29 रोगी है। आईसीयू में 26 तथा वार्ड में 3 रोगी भर्ती है। बीकानेर में शुरू की गयी इस डे केयर ब्लॉक में 158 रोगियों को इलाज दीया गया व दीया जा रहा है 117 लोगों को छुटी दी जा चुकी है। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में2मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।बीकानेर में आज तक 394 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3950 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब तक कुल 29 जनें अस्थिर है।
बीकानेर सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा की शिकायत मुख्यमंत्री से किये जाने पर ADM सिटी सुनीता चौधरी ने होम कवारेंटाइन मरीजों को दवा नहीं उपलब्ध होने व ना मिलने कि शिकायतें बारे में CMHO को पत्र लिखा। अनेक मरीजो को दवा नहीं मिल रही है जिसकी शिकायत सम्पर्क पोर्टल पर पीड़ितों द्वारा करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीकानेर जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए जिसकी अनुपालना पत्र लिखकर कर ली गयी है।
अभी तक प्राप्त सूची -
RELATED ARTICLES
24 November 2020 11:40 AM
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com