01 December 2022 06:00 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
==============================
1 कांग्रेसियों ने रामभक्तों की धरती पर मुझे 100 सिर वाला 'रावण' बुलवाया, खरगे के बयान पर भड़के मोदी
2 गुजरात चुनाव: 'कांग्रेस में मुझे गाली देने की लगी होड़', खरगे के 'रावण' वाले बयान के बाद PM मोदी का पलटवार
3 अयोध्या में राम या भव्य राम मंदिर के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते हैं और राम सेतु का विरोध करते हैं वह लोग मोदी को गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए। कांग्रेस नहीं जानती यह रामभक्तों का गुजरात है
4 पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है। कांग्रेस में मोदी को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपटीशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है। उन्होंने कहा कि ‘लोग जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा
5 दिल्ली एम्स के सर्वर के बाद अब जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं
6 गुजरात : राहुल गांधी बोले- रोजगार व सस्ते गैस सिलेंडर के लिए जरूर डालें वोट.
7 दोपहर एक बजे तक 34.32 फीसदी मतदान, सीएम योगी बोले- आज का दिन अहम
8 G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट में बोले विदेश मंत्री, कई देश अपनी आवाज उठाने के लिए भारत पर करते हैं भरोसा
9 जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत एकता की भावना को बढ़ावा देने पर करेगा काम - पीएम मोदी
10 हवाई अड्डे पर अब आपका चेहरा ही 'बोर्डिंग पास', सिंधिया ने 'डिजियात्रा' सुविधा लॉन्च की
11 भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से शुरू होने वाला. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है
12 बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स हरे निशान पर बंद हुआ।
=============================
गुरूवार, 01 दिसंबर सुबह की खास ख़बरें
===============================
1 पीएम मोदी आज 3 घंटे तक अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, 28 किलोमीटर का ये है पूरा रूट,अहमदाबाद में रोड शो से पहले कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. आज पहले फेज के लिए मतदान भी होना है.
2 राजनाथ सिंह ने फिर दोहराया, पीओके भारत का अंग, वापस लेना संसद का संकल्प.
3 राजनाथ सिंह बोले- गुजरात में मिलेगा दो तिहाई बहुमत, पीएम मोदी ने बदली राजनीति की परिभाषा
4 अहमदाबाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर अमित शाह ने कहा-निरंतर प्रयासों से ही राजनीति में मिलती है सफलता.
5 प्रौद्योगिकी का जनक बन रहा देश, अश्विनी वैष्णव बोले- आठ साल में भारत ने तय की विकास यात्रा
6 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर आएंगे,पार्टी में एकजुटता का देंगे संदेश।
7 Covid Vaccine से मौत पर सरकार ने SC में दिया हलफनामा, तो कांग्रेस बोली-‘जिम्मेदारियों’ से भागना उनकी आदत है
8 वंदे भारत ट्रेनों में सोकर भी यात्रा करना होगा संभव, ज्यादा सुविधाओं से लैस होगा नया वर्जन
9 वर्ष 2023 में आम जनता को महंगाई से मिलेगी राहत!, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया भरोसा, कही बड़ी बात
10 औकात’, ‘रावण’ से 'सद्दाम' तक, गुजरात चुनाव में ऐसे चले बयानों के तीर, जिन पर हुआ बवाल, आज पहले चरण का मतदान
11 EC: गुजरात में चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 290 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की नकदी और ड्रग्स बरामद
12 शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया समेत आरोपियों ने बदले फोन, मिटा दिए सबूत; ईडी का आरोप
13 पंजाब में मजदूरों पर लाठीचार्ज, संगरूर में CM भगवंत मान के घर की ओर बढ़ने पर दौड़ा-दौड़कर पीटा, कई घायल
14 धर्म से खिलवाड़ करना अब न होगा आसान, धर्मान्तरण कानून को पुष्कर सिंह धामी की हामी
15 'भारत जोड़ो यात्रा' ने MP में खींचा भारी भरकम भीड़ से जनता का ध्यान, कांग्रेस के सामने वोट में बदलने की चुनौती
16 बिहार में नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान, 18 और 28 दिसंबर को वोटिंग, 20 और 30 को रिजल्ट
17 वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, चैनल खरीदने के करीब पहुंचा अडाणी समूह
18 व्हाट्सएप ने अक्टूबर में भारत में 23 लाख से अधिक फर्जी खातों पर प्रतिबंध लगाया
19 सऊदी अरब ने पुराने दोस्त अमेरिका को दिया दूसरा झटका, खाड़ी देशों के सम्मेलन में शी जिनपिंग को न्योता
20 दूसरी तिमाही में 6.3 फीसद रही GDP ग्रोथ, चालू वित्त वर्ष में मिल सकती है 7 प्रतिशत की विकास दर
21 FIFA World Cup: लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना प्री-क्वार्टर फाइनल में, पोलैंड की हारकर भी एंट्री।
==============================
सोना + 154= 52,462
चांदी + 1,103 = 62,254
RELATED ARTICLES