25 January 2023 09:07 PM
उदयरामसर, 25 जनवरी । श्री शिव प्रताप बजाज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय उदयरामसर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल छलाणी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती संतोष देवी, अध्यक्ष उप सरपंच हेमंत सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष जैसराज सिंह यादव व पीईईओ मुकेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा मां शारदे की प्रार्थना से हुआ। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की तथा पिरामिड का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा का महत्व बताते हुए विद्यालय में चल रही शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा की। उप सरपंच हेमंत सिंह यादव ने विद्यालय में संचालित संपूर्ण कक्षाओं के लिए फर्नीचर बनवाने विद्यालय भवन की मरम्मत, रंग रोगन व टीन शेड बनवाने की घोषणा की। समारोह में उपस्थित भामाशाहों ने विद्यालय विकास के लिए सवा दो लाख से अधिक राशि के कार्य करवाने की घोषणा की। आभार ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक अनिल यादव ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश आशिया व सुनैना शर्मा ने किया।
RELATED ARTICLES