28 January 2023 09:21 PM
बीकानेर , 28 जनवरी। गंगाशहर निवासी श्रीमान शांति लाल ललवानी की सुपुत्री सौ. कुसुम का शुभ विवाह गंगाशहर निवासी श्रीमान सुरेन्द्र कुमार भंसाली के सुपुत्र चि. रोशन कुमार के साथ निज निवास, नई लाइन, गंगाशहर में 26.01.2023 को दोपहर 2:15 बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। तेयुप गंगाशहर के जैन संस्कारक पवन छाजेड,देवेन्द्र डागा और विपिन बोथरा ने विवाह संस्कार का सारा मांगलिक आयोजन विधि विधान पूर्वक तथा मांगलिक मंत्रोचार एवं आध्यात्मिक भजनों के संगान के साथ सम्पन्न करवाया।
इस दौरान उपस्थित तेरापंथी सभा गंगाशहर के अध्यक्ष अमर चन्द सोनी ने दोनों परिवारों की तरफ से जैन संस्कारकों का शानदार आयोजन के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान गणमान्य जनों और पारिवारिक लोगों की अच्छी उपस्थिति रही। इस दौरान जैन संस्कार विधि से सम्बंधित जानकारी को भी साझा किया गया। जैन संस्कारक पवन छाजेड़ ने दोनों परिवारों को शुभ विवाह की बधाई प्रेषित की और वर-वधु को उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद प्रदान किया। सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।
RELATED ARTICLES