प्रशासनिक अधिकारियों की वरिष्ठता सूची जारी, पदोन्नति का रास्ता साफ



बीकानेर, 16 सितंबर । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक सीताराम जाट का धन्यवाद किया है, क्योंकि शिक्षा विभाग ने 1 अप्रैल 2025 की स्थिति के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। इस कदम से लंबे समय से अटकी पदोन्नति (DPC) का रास्ता खुल गया है।




यह वरिष्ठता सूची जारी होने से अधिकारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया अब आसानी से आगे बढ़ सकेगी, जिससे विभागीय कर्मचारियों को राहत मिली है। वरिष्ठता सूची प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य से मोबाईल पर या MOBILE- 9414031162 से मंगवा सकतें हैं।

