रायसर में गूंजा नशा मुक्ति का नारा; श्री जैन पीजी कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली जन-जागरूकता रैली


बीकानेर, 22 दिसंबर। श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को स्वयंसेवकों ने सामाजिक सरोकार की दिशा में कदम बढ़ाए। शिविर के अंतर्गत ग्राम रायसर में एक भव्य ‘नशा मुक्ति जन-जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने और एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।


समाज को खोखला कर रहा है नशा: डॉ. मेहरा
रैली के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एनएसएस प्रभारी डॉ. सतपाल मेहरा ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “नशा वर्तमान में हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है।” डॉ. मेहरा ने विशेषकर युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर प्रहार करते हुए इसके घातक शारीरिक, मानसिक और आर्थिक दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करें न कि विनाशकारी आदतों में।


पूरे परिवार की बर्बादी का कारण
इसी क्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ. भारती सांखला ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को प्रभावित नहीं करता, बल्कि वह पूरे परिवार को बर्बादी और अंधकार की ओर ले जाता है। उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों से अपील की कि वे अपने घर के युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाने में ढाल की तरह काम करें।
ग्रामीणों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
रैली के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर और गगनभेदी नारे लगाकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इस अभियान में श्रीमती राधिका नाहटा, श्री फरसा राम चौधरी, श्याम सुंदर शर्मा, रीना रानी, सुशील गुजराती, आदर्श गोलछा और विनीत भंडारी सहित कई प्रबुद्धजन और ग्रामीण उपस्थित रहे। रैली का समापन सभी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाकर किया गया। रायसर के ग्रामीणों ने महाविद्यालय और स्वयंसेवकों के इस सार्थक प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की।
=====








