बीकानेर में 1.28 लाख वोटर्स के नाम कटे: गहन पुनरीक्षण में दोहराव और विस्थापन का खुलासा


बीकानेर, 16 दिसंबर। निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में की गई स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बीकानेर जिले की मतदाता सूचियों की नए सिरे से छानबीन की गई है। इस कवायद के परिणामस्वरूप जिले की सातों विधानसभा सीटों से चौंकाने वाली संख्या में 1,28,949 वोट कम हो गए हैं। इस गहन जांच का मुख्य उद्देश्य सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना था। इन वोटों के हटने के बाद जिले की सातों विधानसभा सीटों में पहले के 18,54,008 वोटों की तुलना में अब 17,25,059 वोटर ही शेष रह गए हैं।


सर्वाधिक कटौती बीकानेर पूर्व और पश्चिम में


इस पुनरीक्षण प्रक्रिया में सर्वाधिक वोटों की कटौती बीकानेर शहरी क्षेत्रों में दर्ज की गई है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 32,916 वोट कम हुए हैं, जबकि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी 21,406 वोट हटाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस कटौती का सबसे बड़ा कारण लगभग 72,795 मतदाताओं का स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट होना या उनके नाम का दो-दो जगह दर्ज होना रहा। इसके अलावा, 27,976 वोटर्स का नाम उनके निधन के कारण सूची से हटाया गया है, जिसमें बीकानेर पूर्व में 5,630 और पश्चिम में 5,287 नाम शामिल हैं।
लापता और अज्ञात वोटर्सजांच प्रक्रिया में एक और चिंताजनक तथ्य सामने आया कि करीब 17,234 वोटर्स ऐसे थे जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई—न तो वे वर्तमान पते पर मिले और न ही उनके कोई रिश्तेदार मिल पाए। इन ‘लापता’ वोटर्स में भी सर्वाधिक संख्या बीकानेर पूर्व (5,159) और बीकानेर पश्चिम (3,211) से है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन योग्य मतदाताओं का नाम एसआईआर में गलती से कट गया है, वे अपने प्रमाणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में वापस जुड़वा सकते हैं, जिसके बाद इन अंतिम आंकड़ों में मामूली बदलाव संभव है।
नाम वापस कैसे जुड़वाएँ
अगर किसी योग्य वोटर का नाम एसआईआर में कट गया है, तो वह अपने प्रमाण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से उनका नाम वापस जुड़वाया जा सकता है।








