17 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, सबसे पहले आने वाले दूल्हे का होगा विशेष सम्मान


बीकानेर, 29 अक्टूबर। दूल्हा-दुल्हनों की हल्दी, हाथकाम और मेंहदी जैसी वैवाहिक रस्मों तथा मांगलिक गीतों की गूंज के साथ, माली सैनी वैवाहिक समारोह देवउठनी एकादशी को बीकानेर का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह बनने जा रहा है। माली सैनी वैवाहिक समारोह के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि यह समारोह 1 नवम्बर 2025 को देवउठनी एकादशी के अवसर पर आयोजित होगा, जिसमें कुल 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। उन्होंने कहा कि 17 जोड़ों के परिवारों सहित सम्पूर्ण माली-सैनी समाज में वैवाहिक तैयारियों की धूम है और बारातियों के स्वागत से लेकर दुल्हन की विदाई तक की सभी व्यवस्थाएँ लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।




गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में होने वाले इस सामूहिक विवाह समारोह के लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने लगभग 15 हजार से अधिक लोगों के भोजन, जल और पार्किंग की व्यवस्थाओं का दायित्व संभाल लिया है। समारोह की खास बात यह है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सबसे पहले बारात लेकर पहुंचने वाले दूल्हे का समिति की ओर से विशेष अभिनन्दन किया जाएगा। ‘शिव पार्वती पाणिग्रहण संस्कार’ के नाम से यह विवाह समारोह समाज की एकता, संस्कार और परम्परा का अनुपम प्रतीक बन रहा है, जिसमें वरिष्ठजनों का अनुभव, युवाओं की सक्रिय सहभागिता और भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय उदाहरण पेश कर रहा है।











