कार्डियोलॉजी जगत में हो रहे नवाचारों पर हुआ मंथ

shreecreates
QUICK ZAPS

राजस्थान सीएसआई कान्फ्रेन्स का हुआ भव्य शुभारंभ

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकनेर , 9 नवम्बर । चिकित्सा जगत में हो रही नवीन तकनीकों का लाभ देश के अंतिम छोर तक पहूंचे तथा धन के अभाव में गरीब एवं जरूरतमंद मरीज उपचार से वंचित न रहे यह बात कार्डिक सर्जन डॉ. नरेश त्रेहान ने राजस्थान सीएसआई कान्फ्रेंस में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही साथ ही डॉ. त्रेहान ने इस अद्वितीय आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। शनिवार को होटल लालगढ़ पैलेस में राजस्थान सीएसआई कॉन्फ्रेन्स 2024 का भव्य शुभारंभ हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि पद्मभुषण डॉ. नरेश त्रेहान, विशिष्ट अतिथि पद्मभुषण डॉ. तेजस पटेल एवं डॉ. संजय त्यागी, मुख्य संरक्षक डॉ. राजाबाबू पंवार आयोजन सचिव डॉ. पिण्टू नाहटा व डॉ. डी.के. अग्रवाल एवं प्राचार्य एसपीएमसी डॉ. गुंजन सोनी, डॉ. दिनेश चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया ओर इस आयोजन को उपयोगी बताया ।

pop ronak

कान्फ्रेंस के दौरान डॉ. राजा बाबू पंवार को बीकानेर में हृदय रोग विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया । इनके साथ ही सीएसआई पूर्व अध्यक्ष ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में हृदयरोग विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. केसी गोस्वामी को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर लाइफ टाइम अचीमेंट अवॉर्ड दिया ।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. पिण्टू नाहटा ने बताया कि बीकानेर में हवाई सेवा न होने के बावजूद भी भारत के प्रत्येक कोने से विशिष्ट चिकित्सकों ने इस आयोजन में भाग लिया । इस कॉन्फ्रेंस के मुख्य आकर्षक डॉ
अजित बाना बिन्दु रहे , डॉ. तेजस पटेल का व्याख्यान रहा, इन्होनें एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी की कई अनसूनी बातों का प्रस्तुत किया। इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के करीब 120 चिकित्सकों ने अपने क्षेत्रों के उल्लेखनीय कार्यों का अनुभव को प्रस्तुत किया। डॉ. तेजस अपने उद्बोधन के दौरान बीकानेर जिले में अत्याधुनिक कार्डियोलॉजी चिकित्सा सेवाओं को स्थापित करन के लिए डॉ. नाहटा को बधाई दी।
कान्फ्रेंस के साइंटिफिक प्रोग्राम का कुशल प्रबंधन डॉ. दिनेश चौधरी ने किया। इस दौरान सोविनियर का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।

कॉन्फ्रेंस के प्रथम दिवस समापन समारोह के दौरान आयोजन सचिव डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल ने प्रतिभागीयों, पत्रकारों, फार्मा कंपनीयों तथा कार्यकर्ताओं सहित महत्वूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी सहयोगीयों का आभार प्रकट किया।

भामाशाह शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) एवं मनोहर अग्रवाल का हुआ विशेष सम्मान

कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर द्वारा आयोजन द्वितीय वार्षिक कॉन्फ्रेंस 2024 के दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विभाग द्वारा शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू) एवं मनोहर अग्रवाल को चिकित्सा विभुषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. नरेश त्रेहान ने फन्ना बाबू एवं मनोहर बाबू को प्रशस्ती पत्र भेंट कर एवं गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया, इस दौरान गणेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, आशाराम व्यास, डॉ. जितेन्द्र आचार्य आदि भामाशाह के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *