शिशु रोग विशेषज्ञ से मांगी 25 लाख की रंगदारी, मासिक ‘बंदी’ का भी दबाव


बीकानेर, 29 जुलाई। बीकानेर के जस्सूसर गेट पर प्रैक्टिस करने वाले शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और हर महीने एक लाख रुपए की ‘बंदी’ (एक तरह की जबरन उगाही) देने का दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
डॉ. अग्रवाल ने इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। इसके बाद चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।FIR में क्या है आरोप? डॉ. अग्रवाल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, 24 जुलाई की देर रात करीब 1:45 बजे मोहल्ले के रहने वाले विष्णु साध, अभिषेक पंवार और कुछ अन्य “शरारती तत्वों” ने उनके पास आकर 25 लाख रुपए और हर महीने एक लाख रुपए की बंदी की मांग की। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि यह रकम न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद, आरोपी उनके चैंबर में आकर दोबारा देख लेने की धमकी देकर चले गए।
डॉ. अग्रवाल ने दावा किया है कि उनके पास इस घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो-वीडियो क्लिप सुरक्षित हैं, जो उन्होंने पुलिस को सौंप दिए हैं।




पुलिस अधीक्षक से मुलाकात और जांच शुरू
सोमवार को, बीकानेर के डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात कर डॉ. अग्रवाल को मिली धमकी के मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। एसपी सागर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी विक्रम तिवारी को तत्काल दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच हेड कॉन्स्टेबल पांचाराम को सौंपी गई है। यह ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भी शहर में फाइनेंशियल काम करने वाले पीयूष शंगारी को भी रोहित गोदारा गैंग द्वारा इसी तरह की धमकी दी गई थी। इस घटना ने बीकानेर में रंगदारी और आपराधिक गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

