मंगलवार,19 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

===================================
1 तेलंगाना में मोदी बोले- I.N.D.I.A की लड़ाई शक्ति के खिलाफ, कर्नाटक में महिला वोटर को शक्ति स्वरूप बताया; कोयंबटूर में 4 किमी लंबा रोड शो निकाला।
2 चार जून को होगा स्पष्ट…, कौन ‘शक्ति’ का विनाश करने वाला और किसे प्राप्त होगा आशीर्वाद, पीएम का राहुल पर वार।
3 राहुल ने लिखा- PM को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती, इसलिए अर्थ बदल देते हैं, मोदी जिस शक्ति का मुखौटा हम उसके खिलाफ।
4 SC ने कहा- 21 मार्च तक सारी जानकारी दे SBI, इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर भी बताएं; चेयरमैन हलफनामा दें कोई जानकारी नहीं छिपाई।
5 कांग्रेस बोली- इलेक्टोरल बॉन्ड PM की हफ्ता वसूली योजना, 21 फर्मों ने ED-CBI की रेड पड़ने के बाद BJP को करोड़ों का चंदा दिया।
6 चुनावी बॉन्ड: राजनीतिक दल दे रहे अजब-गजब तर्क; कोई कह रहा- दरवाजे पर पड़े मिले तो कोई डाक का दे रहा हवाला।
7 लोकसभा की बची सीटों पर बीजेपी नेतृत्व का मंथन, UP समेत कई राज्यों में उम्मीदवारों का ऐलान जल्द।

pop ronak
kaosa

8 सुप्रीम कोर्ट से अगस्ता हेलिकॉप्टर डील के आरोपी की जमानत याचिका खारिज, कहा- आर्टिकल 32 के तहत अर्जी नहीं लगा सकते।
9 HAL इसी महीने वायुसेना को सौंप सकता है पहला LCA मार्क-1ए लड़ाकू विमान, इस साल बेड़े में हुआ था शामिल।
10 बिहार: NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, BJP-17, JDU-16, चिराग व अन्य 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पशुपति पारस के हाथ खाली।
11 NDA से मिला झटका तो नाराज हुए पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा।
12 लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे पहुंचे नई दिल्ली, एनडीए में शामिल हो सकता है मनसे।
13 नारायण मूर्ति ने पोते को 15 लाख शेयर्स गिफ्ट किए, इनकी वैल्यू 240 करोड़ रुपए, 4 महीने के हैं एकाग्र रोहन मूर्ति।
14 पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाक सेना की चौकियों को किया ध्वस्त।
15 शक्ति’ के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, 4 जून को मुकाबला हो जाएगा; राहुल गांधी पर PM मोदी का पलटवार
16 कुछ नहीं छिपाना, सब बताना होगा; इलेक्टोरल बॉन्ड पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई को जोरदार सुना दी दो टूक।
17 ‘आप चुनिंदा जानकारी नहीं दे सकते’, SBI को चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार; कहा- तीन दिन में सब कुछ सार्वजनिक करें।
18 कुछ नहीं छिपाएंगे, सबकुछ बताएंगे…इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट में बोले एसबीआई के वकील हरीश सॉल्वे।
19 सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में तुरंत सरेंडर करने का आदेश, 10 महीने से मेडिकल बेल पर हैं।
20 तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें।
21 UP, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के होम सेक्रेटरी हटाए, लोकसभा चुनाव से पहले ECI का बड़ा एक्शन।
22 आचार संहिता लागू होने के बाद बड़ी कार्रवाई, छह राज्यों के गृह सचिव हटाने के निर्देश; बंगाल DGP भी हटाए गए।
23 अशोक चव्हाण ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने रविवार को एक रैली में बयान दिया और किसी का नाम नहीं लिया, अगर वह मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं तो यह अतार्किक और बेबुनियाद है,उनका दावा बेबुनियाद, मैं सोनिया गांधी से मिला भी नहीं।
24 रविवार को मुंबई की रैली के दौरान राहुल गांधी ने बिना किसी का नाम लिए दावा किया था कि ‘महाराष्ट्र के एक नेता ने उनकी मां के सामने रोते हुए कहा था कि उन्हें शर्म आती है कि वे इस ताकत से नहीं लड़ सकते और वह जेल नहीं जाना चाहते।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 हिमाचल के 6 बागी विधायकों को राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक वोटिंग-सदन से दूर रहेंगे; 6 मई तक उपचुनाव पर रोक लगी।
26 राजस्थान में रेल हादसा, गुजरात से यूपी जा रही ट्रेन मालगाड़ी से टकरा पटरी से उतरी।
27 रमजान में CAA लागू किया, गलत कर दिया; अब US सांसद ने की चुभने वाली बात।
28 जब रैली में बरसे थे पत्थर, टूट गई नाक फिर भी इस PM ने नहीं रोका भाषण।
29 एल्विश की गिरफ्तारी पर बोले पिता, बेटा फेमस है तो पता चल गया, ऐसे हजारों केस हैं।
30 सत्येंद्र जैन का हेल्थ खराब है, जेल गए पूर्व मंत्री तो AAP नेत्री आतिशी ने कहा यह पूरा केस AAP पार्टी के खिलाफ एक राजनैतिक षड्यंत्र है।
31 बाइडेन चिंतित, मिस्र भी परेशान; गाजा के लिए नेतन्याहू ने बनाया प्लान?
32 लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में JMM को बड़ा झटका, सीता सोरेन ने दिया इस्तीफा, मंत्री नहीं बनाया जाना मुख्य वजह।
33 एकनाथ और पवार साथ, फिर राज को क्यों ला रही भाजपा; अब उद्धव पर क्या असर ?
34 कांग्रेस की बैठक के बीच बड़ी खबर, राहुल और प्रियंका यूपी से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव।
35 UP-बिहार और दिल्ली के लिए 30 होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जान लेवें लिस्ट और पूरा शेड्यूल।
36 Lok Sabha Elections 2024: पशुपति पारस का मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कहा- मेरे साथ नाइंसाफी हुई।
37 Viksit Bharat Sampark: PM मोदी के पीडीएफ फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज पर कांग्रेस ने किसे भेजा ‘शिकायत पत्र’, लेटर में किस बात से है आपत्ति?
38 मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, पाकिस्तान सुपर लीग खत्‍म कर IPL खेलने आ रहा ये तेज गेंदबाज।
39 कौन हैं एक्स मुस्लिम, जिनके चलते इस्लाम के सामने आया सबसे बड़ा खतरा, दुनिया भर में चला रहे अभियान।
40 बिहार NDA सीट शेयरिंग में नीतीश की सबसे बड़ी ‘कुर्बानी’, BJP का बिहार में बड़े भाई होने का संदेश।
41सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर राजनीति में किया था प्रवेश, करोड़ों की मालकिन के कविता के ऊपर कर्जा भी है तगड़ा।
42 सास-ससुर जिंदा जले, ननद की हालत गंभीर….बेटी की मौत के बाद घरवालों ने ससुराल वालों का घर फूंक डाला
43 कप्तानी विवाद के बाद पहली बार एक फ्रेम में दिखे रोहित-हार्दिक, साफ दिख रही दूरी! (स्तोत्र – अखबार व न्यूज़ एजेंसीज)
======

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *