शनिवार, 13 दिसम्बर देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 9
========================
1 2027 में पूरी तरह डिजिटल होगी भारत की जनगणना, 12 हजार करोड़ के बजट को कैबिनेट से मंजूरी।
2 पश्चिम बंगाल में हटेंगे 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम, 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी मसौदा सूची।
3 पुतिन ने शहबाज शरीफ को कराया 40 मिनट इंतजार, फिर किया मिलने से इनकार, पाकिस्तान की भारी बेइज्जती।
4 अमेरिका की चेतावनी बेअसर: भारत में 5 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचा रूसी तेल आयात।
5 अन्ना हजारे की चेतावनी के अगले दिन महाराष्ट्र में बड़ा फैसला, विधानसभा से मंजूरी।
6 कोलकाता पहुंचे स्टार फुटबॉलर मेसी, आज होगा भव्य कार्यक्रम; मैदान के बाहर अभी से जुटे फैंस।
7 ट्रंप के बदले तेवर, भारत के साथ बनाएंगे दुनिया के 5 ताकतवर देशों का ग्रुप।



8 राजस्थान: हनुमानगढ़ इथेनॉल फैक्ट्री के ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन, पुलिस कार्रवाई में 16 घायल, 40 गिरफ़्तार।
9 नहीं रहे शिवराज पाटिल, 90 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के लातूर में ली अंतिम सांस।
10 केरल : साल 2017 अभिनेत्री पर हमले का मामला, छह दोषियों को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई।
11 ‘वंदे मातरम्’ और चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष की धज्जियां उड़ा दीं: राहुल गांधी का दावा।
12 नेपाल को भारी पड़ा GenZ आंदोलन, 4,900 करोड़ रुपये का नुकसान, 77 लोगों ने गंवाई थी जान।
13 रेल सुरक्षा का स्वर्णकाल : रिकॉर्ड गिरावट वाली दुर्घटनाएं, तीन गुना बढ़ा बजट और तकनीक से सुरक्षित हुआ देश का रेल नेटवर्क।
14 भारत-चीन रिश्तों में जमी बर्फ पिघली, आपसी मतभेदों को सुलझाने पर जोर।



15 महिला को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में भारत सख्त, चीन के समक्ष उठाया मुद्दा।
16 सुप्रीम कोर्ट बोला- मद्रास हाईकोर्ट में कुछ तो गड़बड़:करूर भगदड़ पर SIT कैसे बनाई, ये तो मदुरै बेंच के अधिकार क्षेत्र का मामला।
17 गुरुग्राम में ‘हां-ना’ में फंसा कंपनी ने करोड़ों हड़पे:प्रोबो गेमिंग एप की ₹117 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क; इनमें फ्लैट-अपार्टमेंट भी शामिल।
18 तेजप्रताप यादव का दावा- उन्हें भूत दिखा, डरकर कैमरामैन बेहोश दश: रात में सफेद कपड़ों में शख्स को देखकर भागने लगे; बोले- देखिए ये पेड़ हिल रहा है।
19 क्रिकेट -95 गेंदों में 171 रनों की तूफानी पारी, U19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत।
20 अमित शाह ने अंडमान-निकोबार को बताया ‘तपोभूमि’; बोले- सावरकर ने अपने जीवन के कठिन वर्ष यहीं बिताए।
21अमित शाह ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर के ‘सागरा प्राण तळमळला’ गीत के 115 वर्ष पूर्ण होने पर अंडमान और निकोबार के श्री विजयपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि अंडमान और निकोबार सिर्फ द्वीपों की एक श्रृंखला नहीं है। यह असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, समर्पण और देशभक्ति से बनी एक ‘तपोभूमि’ है।

22 एक व्यक्ति की जनगणना पर 97 रुपए खर्च आएगा, केंद्र ने जनगणना 2027 के लिए ₹11,718 करोड़ मंजूर किए, पहली बार डिजिटली होगा सेंसस।
23 पूरे साल हवाई टिकटों की कीमतों को नहीं कर सकते नियंत्रित’, लोकसभा में बोले राममोहन नायडू।
24 सरकार का बड़ा फैसला: MGNREGA का नाम बदलकर किया ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’, काम के दिन भी बढ़ाए।
25 देश में रेल दुर्घटनाओं में पिछले एक दशक में कमी देखी गई है। हादसों में यह कमी रेलवे के आधुनिकीकरण की वजह से आई है। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि पिछले 11 वर्षों में ट्रेन दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में गिरावट आई है। 2024-25 में केवल 18 मौतें दर्ज की गई, जबकि 2004-05 से 2013-14 के बीच दस साल की अवधि में 904 मौतें हुई थीं।
26 रेलवे का दावा है कि कवच तकनीक से दुर्घटनाओं में भारी कमी आई है। कवच तकनीक ट्रेनों के ऑटोमैटिक ब्रेकिंग, सिग्नल ओवेरन रोकने और टक्कर रोकने में बेहद कारगर सिद्ध हो रही है। इससे भविष्य में दुर्घटनाओं में और कमी आएगी। अब स्वदेशी कवच सिस्टम का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। कवच को चरणबद्ध तरीके से देशभर में लागू किया जा रहा हैं।
27 गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में, सीएम साय ने किया स्वागत; आज बस्तर ओलंपिक में करेंगे शिरकत।
28 भागवत बोले-भारत के लिए जीने का समय, मरने का नहीं, हर इंसान में देशभक्ति जरूरी; यहां ‘तेरे टुकड़े होंगे’ जैसी भाषा नहीं चलेगी।
29 राहुल गांधी ने वर्कर्स यूनियनों से मुलाकात की, 4 नए लेबर कानून पर चर्चा; लिखा- ये आवाज दबाने की कोशिश।
30 यूपी BJP अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम फाइनल, 7 बार के सांसद, केंद्रीय मंत्री; 2 साल पहले मोदी घर पहुंचे।
31 नवंबर में सब्जियों और मसालों की कीमतें बढ़ीं, रिटेल महंगाई बढ़कर 0.71% पर पहुंची, अक्टूबर में ये 0.25% पर थी।
32 पाकिस्तान के PM को पुतिन ने दिखाई हैसियत: कराया 40 मिनट तक इंतजार; जबरन मीटिंग में घुसे शहबाज शरीफ।
33 उत्तर-भारत भीषण ठंड की चपेट में, पहाड़ी राज्यों में पारा शून्य से कम; नया विक्षोभ दिखाएगा असर।
34 अमेरिकी टीम टैरिफ डील पर चर्चा के लिए भारत आएगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की संभावना बढ़ गई है। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ मुद्दे पर बातचीत चल रही है, जिसमें अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। हालांकि, अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और अंततः समझौता हो जाएगा ।
मुख्य बिंदु-– टैरिफ में कमी: अमेरिका ने भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को कम करने पर विचार कर रहा है।
– व्यापार समझौता: भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है।
– कृषि उत्पादों पर बातचीत: अमेरिकी ट्रेड प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीयर ने कहा है कि भारत ने अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए बाजार खोलने का प्रस्ताव दिया है।
35 एक देश एक चुनाव पर गठित कमेटी की आज बैठक होने वाली है। इस कमेटी का कार्यकाल 15 दिसंबर को खत्म हो रहा था, जिसे बढ़ाकर मार्च तक कर दिया गया है। कमेटी की अध्यक्षता पीपी चौधरी कर रहे हैं और इसमें विभिन्न दलों के सदस्य शामिल हैं।
36 कमेटी की पिछली बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आ सके। अब कमेटी चुनाव आयोग और अन्य विशेषज्ञों की राय लेने की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है।
37 गौरतलब है कि एक देश एक चुनाव की परिकल्पना को संविधान सम्मत बताते हुए लॉ कमीशन ऑफ इंडिया ने अपनी राय रखी है। कमेटी का उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए आवश्यक संविधान संशोधन का अध्ययन करना है।
38 दिल्ली बनी गैस चैंबर: इस साल AQI खतरनाक स्तर पर… दिखी स्मॉग की मोटी चादर; NCR में नोएडा की हवा सबसे खराब।
39 हरियाणा: सिनेमा, खेल और साहित्य जगत की हस्तियों का होगा संगम, आयोजन 17 दिसंबर को गुरुग्राम में
40 दिल्ली बनी गैस चैंबर: इस साल AQI खतरनाक स्तर पर… दिखी स्मॉग की मोटी चादर; NCR में नोएडा की हवा सबसे खराब।
41 Kerala Local Body Results: धन्यवाद तिरुवनंतपुरम! PM मोदी बोले- NDA की जीत केरल की राजनीति का निर्णायक मोड़।
42 Messi in India: हैदराबाद में दिखा मेसी का जादू, CM रेवंत के साथ एक्जीबिशन मैच में लिया हिस्सा; देखें तस्वीरें।
43 हिमाचल में बदला मौसम, आज रात बर्फबारी के आसार:12 शहरों का पारा 5°C से नीचे, ताबो में माइनस 6.2°C तक लुढ़का।
44 यूपी: पंकज चौधरी के पहले ये नेता बन चुके हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, दो को मिला मुख्यमंत्री बनने का मौका।
===============








