गुरुवार, 14 अगस्त देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रवण कृष्णा 6
==============================
1 यूक्रेन-रूस युद्ध और ट्रंप का प्रस्ताव: ट्रंप-पुतिन मुलाकात से पहले जर्मनी पहुंचे जेलेंस्की ने दोहराया कि यूक्रेन अपनी एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेगा। ट्रंप ने कहा है कि रूस-यूक्रेन को जमीन अदला-बदली करनी होगी, तभी जंग खत्म होगी, लेकिन जेलेंस्की पुतिन पर धोखे का आरोप लगा रहे हैं। ट्रंप ने पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात से पहले रूस को चेतावनी भी दी है।
2 गाजा में फायरिंग: गाजा में राहत सामग्री के लिए जुटी भीड़ पर इजराइली सेना की फायरिंग में 25 लोगों की मौत हो गई।
3 दक्षिण चीन सागर में तनातनी: दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ गया है, जहाँ अमेरिका ने युद्धपोत तैनात किए हैं, वहीं चीन ने दावा किया कि उसने उन्हें मार भगाया।
4 चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा: चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आ रहे हैं और NSA अजीत डोभाल से उनकी ‘बंद कमरे’ में बात होगी।
5 अमेरिकी शुल्क पर S&P का बयान: S&P ने कहा है कि अमेरिकी शुल्क से भारत की वृद्धि पर असर नहीं पड़ेगा और उसने भारत की सकारात्मक रेटिंग बरकरार रखी है।
6 हिंदू मंदिर पर हमला: अमेरिका में बदमाशों ने फिर एक हिंदू मंदिर पर हमला किया और भारत विरोधी बातें लिखीं। यह साल में चौथा ऐसा मामला है।
7 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी, जिसका प्रसारण कई भाषाओं में होगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 प्रधानमंत्री मोदी कल 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे। राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे। इन्विटेशन कार्ड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो भी है।
9 लाल किले से मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की गाथा सुनाएंगे।
10 कश्मीर में आतंकी घटना: कश्मीरी पंडित नर्स हत्याकांड में नया मोड़ आया है, जल्द ही आतंकी साजिश का पर्दाफाश होने की संभावना है। उरी में भी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।
11 आवारा कुत्तों का मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज आवारा कुत्तों के मामले पर अहम सुनवाई होगी। SC ने पहले दिल्ली-NCR के कुत्तों को शेल्टर होम भेजने को कहा था और अब लिखित ऑर्डर भी आ गया है कि “तुरंत उठाना शुरू करो कुत्ते”।
12 माधुरी हथिनी विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज माधुरी हथिनी विवाद पर भी सुनवाई होगी। याचिकाकर्ताओं ने गुजरात के वनतारा शिफ्ट करने पर आपत्ति जताई है और उसे वापस महाराष्ट्र लाने की मांग की है।
13 SIR मुद्दे पर विपक्ष को झटका: सुप्रीम कोर्ट ने SIR (मतदाता सूची में संशोधन) के मुद्दे पर विपक्ष को झटका देते हुए कहा कि मतदाता दस्तावेज जांच अभियान ‘वोटर्स फ्रेंडली’ है।
14 ओवैसी ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को करारा जवाब देते हुए कहा, “हमारे पास ब्रह्मोस है… बकवास बंद करो!”
15 प्रियंका गांधी की टी-शर्ट पर अपनी फोटो देखकर मिंता देवी ने कहा कि केस दर्ज होना चाहिए और उन्हें इतने फोन आ रहे हैं कि वह परेशान हो गई हैं।

pop ronak

16 सीएम सैनी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस दस ऐसी सीटें जीती, जहाँ 100 से 1000 वोटों का अंतर था और वे झूठ का सहारा ले रहे हैं।
17 टैरिफ के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि हमने विपरीत परिस्थितियों में भी जीत हासिल की है, वहीं किसानों ने भी मोदी का साथ देते हुए ट्रंप टैरिफ के खिलाफ जंग में समर्थन दिया है।
18 विरोध के बाद ICICI बैंक बैकफुट पर आ गया है। मिनिमम बैलेंस चार्ज की लिमिट में बड़ा बदलाव करते हुए इसे ₹50 हजार से घटाकर ₹15 हजार कर दिया है, जबकि ग्रामीण खातों में ₹2500 ही रखने होंगे।
19 IRCTC का मुनाफा पहली तिमाही में 7% बढ़कर ₹331 करोड़ हुआ, और रेवेन्यू 4% बढ़कर ₹1160 करोड़ रहा। कंपनी रोज़ 12 लाख टिकट बुक करती है।
20 चेक क्लियरिंग होगी फटाफट: 2 दिन का इंतज़ार खत्म, RBI नया सिस्टम लागू करेगा।
21 अर्जुन तेंदुलकर ने बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई कर ली है, वह सचिन की बहू बनेंगी। सानिया चंडोक रवि घई की पौत्री हैं, जो मुंबई के एक बड़े घराने से ताल्लुक रखती हैं।
22 पहलवान सुशील कुमार की जमानत रद्द हो गई है और शीर्ष अदालत ने उन्हें एक सप्ताह में आत्मसमर्पण करने को कहा है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 मौसम अपडेट: यूपी-दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है, पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं और बिहार में हाहाकार मचा हुआ है।
24 द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन: देश का पहला एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है। इससे गुरुग्राम से एयरपोर्ट 10 मिनट में और सोनीपत 50 मिनट में पहुँचा जा सकेगा। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।
25 दिल्ली AIIMS में आग: दिल्ली AIIMS के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं।
26 शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव (हरियाणा): हरियाणा में शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव होगा। कपल केस में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे, फाइल CMO पहुँच गई है। टीचर्स की पेनल्टी हटाने की भी मांग की गई है।
27 मुख्यमंत्री योगी की तारीफ पर विधायक बर्खास्त: समाजवादी विधायक पूजा पाल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने विधानसभा में कहा था कि योगी ने अतीक को मिट्टी में मिलाया, जिसके 8 घंटे बाद अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
28 किश्तवाड़ और पहलगाम में आपदा: किश्तवाड़ में बादल फटने से 46 लोगों की मौत हो गई और 120 को बचाया गया, जबकि कई लापता हैं। पहलगाम के भी दो इलाकों में फ्लैश फ्लड आया। जम्मू-कश्मीर में कुल 38 लोगों की मौत की खबर है।
29 वॉटर मेट्रो (कोच्चि): इस शहर में चलती है देश की इकलौती ‘वाटर मेट्रो’, जिससे 8000 से ज्यादा लोग सफर कर चुके हैं।

30 स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति का संबोधन: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत के पराक्रम और विकास की बात की। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से दुनिया को भारत का पराक्रम देखने की बात कही।
31 चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करने और सबूत देने को कहा है।
32 आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश: दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से विवाद बढ़ गया है, फिलहाल सुनवाई सुरक्षित रख ली गई है।
33 कश्मीर में जवान शहीद: कश्मीर में भागलपुर का एक जवान शहीद हो गया। पार्थिव शरीर कल आएगा। उनके दोस्तों ने कहा कि बूढ़े माँ-बाप सदमा न सह पाएँ, इसलिए उन्हें अभी नहीं बताया गया है। जवान का एक महीने पहले ही ट्रांसफर हुआ था।
34 तेजस्वी यादव का बयान: ‘आज सब नंगे हो गए’, SIR पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश से तेजस्वी ‘बम-बम’ हैं।
35 यमन की जेल में निमिषा प्रिया: यमन की जेल में बंद निमिषा प्रिया को तुरंत कोई खतरा नहीं है, सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी गई।
36 चीन का भारत के साथ काम करने का बयान: US विवाद के बीच चीन ने कहा है कि वह भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

37 पाकिस्तान में ‘आर्मी रॉकेट फोर्स’: पाकिस्तान में ‘आर्मी रॉकेट फोर्स’ का गठन होगा, स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज शरीफ ने इसका ऐलान किया।
38 बच्ची को सांप ने काटा: एक 3 साल की बच्ची को सांप ने तीन बार काटा, जिसे 24 घंटे में 40 एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए गए। वह 11 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद बची।
39 हार्ट अटैक से मौत (VIDEO): चलती बाइक पर युवक को हार्ट-अटैक आया और उसकी मौत हो गई। पुलिस लौटी, पर एंबुलेंस नहीं पहुँची। पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई केस सामने आए हैं, जहाँ फिट लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
40 एलियंस पर नया खुलासा: साइंटिस्ट्स का चौंकाने वाला खुलासा है कि बिना पानी के भी एलियंस जिंदा रह सकते हैं!
41 IIT हैदराबाद का कमाल: IIT हैदराबाद ने AI और सेंसर से इतिहास रच दिया है, जहाँ बिना ड्राइवर बस दौड़ेगी।
42 वाड्रा ने नाडा साहिब में मत्था टेका: रॉबर्ट वाड्रा ने पंचकूला में श्री नाडा साहिब में मत्था टेका और लंगर में सेवा की। ED उन पर 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप लगा चुकी है।
43 बिहार SIR में आधार की मान्यता? बिहार SIR में क्या सुप्रीम कोर्ट ने ‘आधार’ को मान्यता दे दी है? क्या है सच?
44 उत्तराखंड STF और नाइजीरियन: 7 फुट के नाइजीरियन को पकड़कर उत्तराखंड STF खुद फंस गई, क्योंकि वह मटन-चिकन मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *